Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देवयानी को मिली लालबत्ती अगवानी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 09:07 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। अमेरिका में कथित वीजा धोखाधड़ी मामले को लेकर अदालती विवाद और कूटनीतिक संकट के बाद लौटीं महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे को यहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। अमेरिका में कथित वीजा धोखाधड़ी मामले को लेकर अदालती विवाद और कूटनीतिक संकट के बाद लौटीं महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे को यहां 'लाल बत्ती' अगवानी मिली। शुक्रवार देर रात जो कार उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंची थी, उसमें लालबत्ती लगी थी। यह बात और है कि विदेश मंत्रालय में मंत्रियों को छोड़ किसी अधिकारी के पास लालबत्ती लगाने का अधिकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिता उत्तम खोबरागडे और देवयानी की बहन के साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार विरके भी अमेरिका से लौट रही महिला राजनयिक को लिवाने शुक्रवार देर रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर थे। हालांकि, पूछने पर विरके ने कहा कि आयोग समाज के हितों का ध्यान रखने के लिए है और वह परिवार का मनोबल बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट गए थे।

    साथ ही उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को विभिन्न सामाजिक संगठन देवयानी को बीआर अंबेडकर सम्मान से भी नवाजेंगे। डॉ. विरके की लाल बत्ती कार में शुक्रवार रात देवयानी अपने पिता व बहन के साथ राजधानी स्थित महाराष्ट्र सदन पहुंची थी। महत्वूपर्ण है कि देवयानी की वतन वापसी से ठीक एक माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने लाल बत्ती के दुरुपयोग रोकने को लेकर फैसला सुनाया था। पढ़ें: विशेषाधिकार की छतरी के साथ लौटीं देवयानी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर