Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axiom-4 Mission Live Updates: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अनडॉक हुआ यान; जानिए पृथ्वी पर कब पहुंचेगा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 05:54 PM (IST)

    भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला मिशन एक्सिओम-4 के तहत 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद अपने साथियों के साथ धरती पर लौट रहे हैं। स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग की प्रक्रिया सफल रही। यान प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा। ISS से रवाना होने के बाद ये स्पेसक्राफ्ट 23 घंटों में कैलिफोर्निया के तट पर पहुंचेगा।

    Hero Image
    कल धरती पर पहुंचेंगे अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Axiom-4 Mission Live Updates: मिशन Axiom-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में गए भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अपने अन्य साथियों के साथ स्पेस से धरती के लिए रवाना हो गए हैं। भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला ने इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में कुल 18 दिन बिताए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक की जानकारी के अनुसार, स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान की अनडॉकिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है और ये यान धरती की ओर रवाना हो चुका है। करीब 23 घंटे बाद ये यान कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा। 

    स्पेसक्राफ्ट की हुई अनडॉकिंग

    जानकारी के अनुसार, गगनयात्री शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ मंगलवार को प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे। थोड़ी देर पहले ही ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की अनडॉकिंग हो गई है। 

    धरती पर वापसी में लगेंगे 23 घंटे

    अनडॉकिंग के बाद ये स्पेसक्राफ्ट धरती की ओर उड़ान भरेगा। स्पेसक्राफ्ट को इस अंतरिक्षयान को वापस धरती पर आने में कुल 23 घंटों का समय लगेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अनडॉकिंग के करीब 23 घंटों बाद प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया के तट के पास स्पलैशडाउन की उम्मीद है।

    एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्षयात्री 26 जून को आईएसएस पर पहुंचे थे। आईएसएस पर इन अंतरिक्षयात्रियों ने कई प्रयोग किए। बता दें कि इस स्पेसक्राफ्ट की धरती तक वापसी की पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी।

    सारे जहां से अच्छा दिखता है भारत: शुभांशु

    गौरतलब है कि रविवार को, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आईएसएस से एक भावपूर्ण विदाई भाषण दिया। ये वह मौका था जब एक्स-4 चालक दल पृथ्वी पर वापस जाने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के प्रसिद्ध शब्दों को दोहराते हुए कहा कि आज का भारत अभी भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। 

    उन्होंने कहा, यह मेरे लिए कमाल की यात्रा रही है। जल्दी ही धरती पर मुलाकात करते हैं। अब यह यात्रा समाप्त होने वाली है। लेकिन हमारी मानव अंतरिक्ष उड़ान की यात्रा बहुत लंबी है।

    वहीं, नासा ने बताया कि ड्रैगन अंतरिक्ष यान 580 पाउंड से अधिक कार्गो के साथ पृथ्वी पर लौटेगा, जिसमें नासा के हार्डवेयर और मिशन के दौरान किए गए 60 से अधिक प्रयोगों का डेटा शामिल है।

    यह भी पढ़ें- गुडबाय ISS! धरती पर वापसी से पहले शुभांशु शुक्ला की कई तस्वीरें आईं सामने, आज होंगे रवाना

    यह भी पढ़ें- 'आज भी भारत सारे जहां से अच्छा', Axiom-4 फेयरवेल स्पीच में बोले शुभांशु शुक्ला; दुनिया को दिया खास संदेश