Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल: बत्तख में मिला बर्ड फ्लू का वायरस, हरकत में प्रशासन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 08:13 PM (IST)

    केरल के अलपुझा जिले में एक बत्तख में एवियन इन्फ्लुएन्जा के वायरस मिले हैं।

    कोच्चि, प्रेट्र। केरल के तटवर्ती अलपुझा जिले में एवियन इन्फ्लुएन्जा के वायरस पाए गए हैं। यह वायरस बत्तख में पाया गया है। वायरस पाए जाने की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई दस्ता गठित करने सहित विभिन्न उपाय किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को जारी सरकारी बयान में बताया गया है कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में नमूनों की जांच के बाद बत्तखों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एवियन इन्फ्लुएन्जा का मामला ताकाझी, रामनकारी, पांडी, पल्लिपाड़ और कैनाडि में पाया गया है। वायरस मिलने की पुष्टि करते हुए चिंता नहीं करने को कहा गया है।

    कुछ किसानों ने बड़ी संख्या में बत्तख खोने का दावा किया है। जिले के कलेक्टर वीणा एन माधवन ने कहा, 'बीस त्वरित कार्रवाई दल गठित किए गए हैं। इन दलों को एच5एन8 वायरस से प्रभावित बत्तखों को अलग हटाने और उन्हें तुरंत ही समाप्त करने का काम सौंपा गया है।'

    दिल्ली में बर्ड फ्लू का कहर जारी : छह और पक्षियोंं की मौत, डियर पार्क में दहशत

    राज्य के पशुपालन विभाग ने बुखार या ठंड से पीडि़त लोगों को पक्षियों से दूर रहने की सलाह दी है। साइबेरिया से पाकिस्तान और के रास्ते आने वाले प्रवासी पक्षियों के माध्यम से वायरस तटीय केरल तक पहुंचने का संदेह जाहिर किया जा रहा है।

    इस बीच अलपुझा के सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अविलंब हस्तक्षेप करने और प्रभावित इलाके में विशेषज्ञ दल तैनात करने को कहा है। प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

    बर्ड फ्लू: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मिले गोपाल राय