Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई सैन्य अफसरों ने शत्रुजीत ब्रिगेड का किया दौरा, रक्षामंत्री राजनाथ ने समकक्ष के साथ की फोन पर बात

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 08:57 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के भारत के आधिकारिक दौरे पर होने के दरम्यान ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने ऑस्ट्रेलिया समकक्ष रिचर्ड मार्लेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। (फोटो adgpi)

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई सैन्य अफसरों ने शत्रुजीत ब्रिगेड का किया दौरा

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। ऑस्ट्रेलियाई सेना के युवा अधिकारियों के दल का भारतीय सेना के शत्रुजीत बिग्रेड का दौरा क्वाड देशों के साथ भारत के निरंतर गहराते रणनीतिक-सामरिक रिश्ते का ताजा उदाहरण है। आगरा स्थित शत्रुजीत ब्रिगेड जिसे सेना की 50वीं स्वतंत्रता पैरा ब्रिगेड के नाम से भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों के दल का भारतीय सेना के लिए रणनीतिक रूप से अहम इस ब्रिगेड का दौरा करने के अपने गहरे सामरिक मायने हैं। ऑस्ट्रेलिया सेना अधिकारियों का भारतीय सेना के साथ पारस्परिक सहयोग की यह ताजा पहल ऐसे समय में हुई है, जब ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं।

    राजनाथ सिंह ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से की फोन पर बात

    रणनीतिक और सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाने की दोनों देशों की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अल्बनीज के भारत के आधिकारिक दौरे पर होने के दरम्यान ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री रिचर्ड मार्लेस के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

    रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बातचीत विशेष रूप से रक्षा और सुरक्षा से संबंधित मामलों में दोनों देशों के बीच विश्वास और मित्र भाव को दर्शाती है। ऑस्ट्रेलिया-भारत युवा रक्षा अधिकारियों के आदान-प्रदान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना, सेना और एयरफोर्स की चार महिला अधिकारियों समेत 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल ने गुरूवार को आगरा स्थित सेना के शत्रुजीत ब्रिगेड का दौरा किया।

    भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के सम्मान में स्थापित आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ऑस्ट्रेलिया के युवा सैन्य अधिकारियों का चयनित दल भारत दौरे पर है। इस आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के 15 चयनित भारतीय अधिकारियों के दल ने भी ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ आगरा स्थित शत्रुजीत ब्रिगेड का दौरा किया।

    यात्रा के दौरान इलिट पैराट्रूपर्स द्वारा निर्मित क्षेत्रों में लड़ाई से संबंधित प्रशिक्षण प्रदर्शनों की एक श्रृंखला में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सैन्य अधिकारी शामिल हुए। इन अधिकारियों ने दोनों देशों के सांस्कृतिक और पेशेवर पहलुओं को समझकर रक्षा संबंधों और सहयोग को बढ़ावा देने के अपने अनुभव साझा किए।

    ऑस्ट्रेलियाई सैन्य अधिकारियों ने शत्रुजीत ब्रिगेड के पैराट्रूपर्स के साथ भारतीय सशस्त्र बलों के सामरिक हवाई गठन की अनूठी भूमिका को भी समझा। शत्रुजीत ब्रिगेड जिसे बोलचाल की भाषा में पारस के नाम से जाना जाता है, भारतीय सेना की एक हवाई पैदल सेना रेजिमेंट है। इस ब्रिगेड में एयरबोर्न बटालियन, आर्टिलरी बैटरी, पैरा फील्ड अस्पताल, सिग्नल और इंजीनियर विंग आदि शामिल हैं।