Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीस ने साबरमती आश्रम का किया दौरा, महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 07:32 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस बुधवार को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम का दौरा किया। जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। (फोटो एपी)

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीस ने साबरमती आश्रम का किया दौरा

    अहमदाबाद, एएनआई। Australian PM Anthony Albanese India Visit: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

    समाचार एजेंसी एएनआई ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का वीडियो साझा किया। बता दें कि एंथोनी अल्बनीस बुधवार को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई PM का जोरदार स्वागत

    भारत आगमन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया कि अहमदाबाद के एक अविश्वसनीय स्वागत। ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत।

    एंथनी अल्बनीस के भारत आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए उत्पादक विचार-विमर्श के लिए तत्पर हैं।

    एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बताया था कि 25 से अधिक व्यापारिक प्रमुख उनके साथ भारत आएंगे।

    क्या मसालेदार खाने का उठाएंगे लुत्फ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री?

    इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में मसालेदार खाने का लुत्फ उठाएंगे। इस पर उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई होने की सबसे बड़ी बात यह है कि वे हर तरह का खाना खाते हैं। हम मसालेदार खाना खाते हैं। मुझे गर्म खाना पसंद है।

    इसी बीच उन्होंने साल 1991 में अपनी छह सप्ताह की भारत यात्रा को याद करते हुए बताया था कि कैसे वे सस्ती जगहों पर रहे और ट्रेन यात्रा की।