ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीस ने साबरमती आश्रम का किया दौरा, महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस बुधवार को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम का दौरा किया। जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। (फोटो एपी)

अहमदाबाद, एएनआई। Australian PM Anthony Albanese India Visit: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का वीडियो साझा किया। बता दें कि एंथोनी अल्बनीस बुधवार को भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम का दौरा किया।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat : Australian Prime Minister Anthony Albanese visited Sabarmati Ashram and paid tribute to Mahatma Gandhi pic.twitter.com/rkTxbW9m16
— ANI (@ANI) March 8, 2023
अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई PM का जोरदार स्वागत
भारत आगमन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया कि अहमदाबाद के एक अविश्वसनीय स्वागत। ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत।
एंथनी अल्बनीस के भारत आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए उत्पादक विचार-विमर्श के लिए तत्पर हैं।
India eagerly awaits your arrival! Looking forward to productive deliberations to further the India-Australia friendship. @AlboMP https://t.co/LvYSe3Fsdn
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2023
एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बताया था कि 25 से अधिक व्यापारिक प्रमुख उनके साथ भारत आएंगे।
क्या मसालेदार खाने का उठाएंगे लुत्फ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री?
इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में मसालेदार खाने का लुत्फ उठाएंगे। इस पर उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई होने की सबसे बड़ी बात यह है कि वे हर तरह का खाना खाते हैं। हम मसालेदार खाना खाते हैं। मुझे गर्म खाना पसंद है।
इसी बीच उन्होंने साल 1991 में अपनी छह सप्ताह की भारत यात्रा को याद करते हुए बताया था कि कैसे वे सस्ती जगहों पर रहे और ट्रेन यात्रा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।