Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जी20 की अध्यक्षता जनता की अध्यक्षता', मन की बात में बोले PM मोदी- 29 अगस्त को मनाया जाएगा तेलुगु भाषा दिवस

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 03:46 PM (IST)

    देश में हर साल 29 अगस्त तेलुगु भाषा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मन की बात के 104वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा हमारी मातृभाषा हमारी संस्कृति हमारी परंपरा से जुड़ने का एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है। इसी तरह भारत की एक और मातृभाषा है तेलुगु भाषा। 29 अगस्त को तेलुगु दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

    Hero Image
    29 अगस्त को मनाया जाएगा तेलुगु भाषा दिवस (Image: PM Modi Twitter)

    नई दिल्ली, एजेंसी। 29 अगस्त को तेलुगु भाषा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 'मन की बात' के मासिक प्रसारण के अपने 104वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की। पीएम मोदी ने आगामी कार्यक्रम जी-20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा करते हुए कहा कि 'भारत अगले महीने G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता के लिए पूरी तरह से तैयार है और 'जी20 की हमारी अध्यक्षता लोगों की अध्यक्षता है।'

    भारत ने जी-20 को और अधिक समावेशी मंच बनाया

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 40 देशों और कई वैश्विक संगठनों के प्रमुख इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह जी-20 शिखर सम्मेलन के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। अपनी अध्यक्षता के दौरान, भारत ने जी-20 को और अधिक समावेशी मंच बनाया है। अफ्रीका के लोग विश्व के इस महत्वपूर्ण मंच तक पहुंचे।'

    भारत को गर्व से भर देता है

    PM मोदी ने कहा कि पिछले साल इंडोनेशिया के बाली में जब से भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है, तब से बहुत कुछ ऐसा हुआ है जो भारत को गर्व से भर देता है। दिल्ली में बड़े आयोजनों की परंपरा से हटकर हम इसे देश के अलग-अलग शहरों में ले गए। देश के 60 शहरों में इससे जुड़ी करीब 200 बैठकें आयोजित की गईं। उन्होंने कहा, 'जी-20 प्रतिनिधि जहां भी गए, लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रतिनिधि हमारे देश की विविधता और हमारे जीवंत लोकतंत्र को देखकर बहुत प्रभावित हुए। उन्हें यह भी एहसास हुआ कि भारत में बहुत सारी संभावनाएं हैं।'

    यह है G20 देश

    पीएम मोदी ने कहा, 'जी-20 की हमारी अध्यक्षता पीपुल्स प्रेसीडेंसी है। जनभागीदारी की भावना सबसे आगे है। G20 या 20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है। समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं।

    29 अगस्त को तेलुगु भाषा दिवस

    पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी मातृभाषा हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा से जुड़ने का एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है। इसी तरह, भारत की एक और मातृभाषा है, गौरवशाली तेलुगु भाषा। 29 अगस्त को तेलुगु दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आप सभी को तेलुगु दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।' प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 26 पदक जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों को भी बधाई दी।