Atul Subhash: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस का एक्शन, पत्नी के अलावा तीन लोगों पर केस दर्ज
Atul Subhash Suicide Case अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सुसाइड से पहले अतुल ने एक वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड के जरिए आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें और उनके परिजनों को कानून का गलत तरीके से इस्तेमाल कर प्रताड़ित किया।
एएनआई, नई दिल्ली। Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मराठाहल्ली पुलिस (Bengaluru News) की जांच जारी है।
Bengaluru | Atul Subhash suicide case | Marathahalli police register an FIR on the complaint filed by Atul's brother Bikas Kumar against 4 people including Atul's wife Nikita Singhania, under sections 108 and 3(5) of the BNS.
The FIR has been filed against Nikita Singhania, her…
— ANI (@ANI) December 11, 2024
24 पन्नों के सुसाइड नोट में लगाए थे आरोप
बता दें कि सुसाइड से पहले अतुल ने एक वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड के जरिए आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें और उनके परिजनों को कानून का गलत तरीके से इस्तेमाल कर प्रताड़ित किया। वहीं सुभाष ने वीडियो में कहा था, ‘जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो।
अलमारी के जरिए किया था दर्द बयां
पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, 'न्याय होना है।' पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि कदम उठाने से पहले, उसने कथित तौर पर एक अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल्स चिपकाए, जिसमें उसका डेथ नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके तरफ से पूरे किए गए कार्यों की एक लिस्ट और अभी भी लंबित कार्यों की जानकारी शामिल थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।