Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Subhash: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस का एक्शन, पत्नी के अलावा तीन लोगों पर केस दर्ज

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 09:16 AM (IST)

    Atul Subhash Suicide Case अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Atul Subhash के सुसाइड मामले में पुलिस की कार्रवाई (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मराठाहल्ली पुलिस (Bengaluru News) की जांच जारी है।

    24 पन्नों के सुसाइड नोट में लगाए थे आरोप

    बता दें कि सुसाइड से पहले अतुल ने एक वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड के जरिए आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें और उनके परिजनों को कानून का गलत तरीके से इस्तेमाल कर प्रताड़ित किया। वहीं सुभाष ने वीडियो में कहा था, ‘जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो।

    अलमारी के जरिए किया था दर्द बयां

    पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, 'न्याय होना है।' पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि कदम उठाने से पहले, उसने कथित तौर पर एक अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल्स चिपकाए, जिसमें उसका डेथ नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके तरफ से पूरे किए गए कार्यों की एक लिस्ट और अभी भी लंबित कार्यों की जानकारी शामिल थी।

    यह भी पढ़ें: Bengaluru News: 'न्याय मिलना चाहिए,' पत्नी और उसके रिश्तेदारों के उत्पीड़न से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या