Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ढाल और मोदी सरकार पर वार

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 27 Aug 2017 08:39 AM (IST)

    इंदिरा गांधी की नीतियों की आड़ लेकर कांग्रेस जनता के सामने मोदी सरकार की नीतियों की बखिया उधेड़ने की तैयारी में जुटी है।

    पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ढाल और मोदी सरकार पर वार

     राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिशन 2019 के लिए मोदी सरकार और उसकी नीतियों पर तीखे हमले करने के मकसद से कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ढाल की तरह इस्तेमाल करेगी। इंदिरा गांधी की नीतियों की आड़ लेकर कांग्रेस जनता के सामने मोदी सरकार की नीतियों की बखिया उधेड़ने की तैयारी में जुटी है। इस उद्देश्य से इंदिरा गांधी के जन्मशती वर्ष में कांग्रेस अगले महीने एक बड़ा जलसा आयोजित करने की कवायद में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की मौजूदा परिस्थितियों, चीन के साथ सीमा विवाद, जम्मू-कश्मीर के हालात को जनता के सामने रखकर कांग्रेस जहां मोदी सरकार की नीतियों पर वार करना चाहती है, वहीं इंदिरा गांधी की नीतियों और उपलब्धियों का बखान भी। इस मुहिम की बुनियाद डालने के लिए इंदिरा गांधी पर फोकस करता जलसा आयोजित करने की तैयारी है। संकेत हैं कि इसके लिए कांग्रेस खुद मोर्चे पर न आकर बुद्धिजीवियों के माध्यम से अपने सियासी विरोधी पर हमलावर होने की रणनीति अपनाएगी। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के सामने पार्टी के प्रदेश अधिकारियों ने उनसे इस सिलसिले में मशविरा किया।

    इंदिरा गांधी के जन्मशती वर्ष में बड़ा जलसा आयोजित करने की तैयारी

     बब्बर ने उन्हें बताया कि शुक्रवार को इस मसले पर दिल्ली में भी बैठक हुई है जिसमें प्रस्तावित जलसे के आयोजन का खाका खींचा गया है। उन्होंने जल्द ही कार्यक्रमों को अंतिम रूप देकर लागू किये जाने की उम्मीद जतायी।

     गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस की जनांदोलन समिति की 29 अगस्त को बैठक होगी जिसमें अगले चरण के आंदोलन 'चलो गांव की ओर' पर चर्चा होगी। यह कार्यक्रम 30 अगस्त से चालू होगा।

    यह भी पढें: 'हरियाणा में हिंसा मामले में इस्तीफा दें पीएम'