Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam: 61 मवेशियों का सिर ले जा रहा ट्रक हुआ जब्त, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार; मामले की जांच जारी

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 04:06 PM (IST)

    Assam News असम पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है जिसमें 61 मवेशियों के सिर बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस को संदेह है कि इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हैं।

    Hero Image
    असम पुलिस ने 61 मवेशियों के सिर के साथ ट्रक को किया जब्त

    गुवाहाटी, एएनआई। असम पुलिस ने रविवार को असम-मेघालय सीमा पर गुवाहाटी के बाहरी इलाके जोराबाट से एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। इसके ट्रक से 61 मवेशियों के सिर जब्त किए। असम पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना के आधार पर जोराबाट पुलिस टीम ने रविवार सुबह जोराबाट इलाके में मेघालय की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान टीम ने वाहन से 61 मवेशियों के सिर बरामद किए।

    61 मवेशियों के सिर के साथ आरोपी गिरफ्तार

    जोराबाट पुलिस चौकी के एक पुलिस अधिकारी जे गोगोई ने कहा, "हमने ट्रक से 61 मवेशियों के सिर बरामद किए हैं, जो मेघालय की ओर जा रहे थे। हमने ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।" मामले की आगे की जांच जारी है।

    एक करोड़ रुपये के ड्रग की खेप बरामद

    असम पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा पर असम के करीमगंज जिले में एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 1,640 किलोग्राम गांजा जब्त किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर चुराईबाड़ी पुलिस निगरानी चौकी की पुलिस टीम ने शनिवार को चुराईबाड़ी इलाके में नाका चेकिंग की और TR-01AU-1701 वाले एक ट्रक को रोका।

    एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज

    करीमगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमितराज चौधरी ने कहा, "चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने त्रिपुरा से आ रहे ट्रक के एक छिपे हुए चैंबर से 1,640 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।"

    पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने फैजर अली और राकेश गाजी नाम के दो लोगों को पकड़ा है। हमारी जांच जारी है।" पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है।