Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    175 बीघा जमीन पर कर रखा था अतिक्रमण, असम सरकार ने 309 परिवारों को किया बेदखल

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:11 PM (IST)

    असम सरकार ने विश्वनाथ जिले में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान जापारीगुड़ी में विलेज ग्राजिंग रिजर्व की लगभग 175 बीघा भूमि से 309 परिवारों को विस्थापित किया गया। जिला आयुक्त सिमंत कुमार दास ने बताया कि सभी परिवारों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था और उन्होंने इलाका खाली कर दिया था।

    Hero Image
    भारी सुरक्षा के बीच असम में चला बेदखली अभियान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम सरकार ने रविवार को विश्वनाथ जिले में बेदखली अभियान शुरू किया, जिसके तहत 309 परिवारों को विस्थापित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जापारीगुड़ी में विलेज ग्राजिंग रिजर्व (वीजीआर) में लगभग 175 बीघा या 23 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह बेदखली अभियान शुरू किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला आयुक्त सिमंत कुमार दास ने कहा, "बेदखली अभियान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। 309 परिवारों ने 175 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। उन्हें 15 दिनों के भीतर जमीन खाली करने के लिए 1 अगस्त को नोटिस जारी किए गए थे।"

    600 सुरक्षा कर्मियों को किया गया तैनात

    उन्होंने कहा कि सभी परिवार पहले ही इलाका छोड़ चुके हैं और उनमें से कई ने अपने मकान भी तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा, "हमने बाकी बचे घरों को भी ध्वस्त कर दिया। वहां एक बड़ा चाय बागान भी था। बाद में वृक्षारोपण अभियान के लिए उसे भी ध्वस्त किया जा रहा है।"

    डीसी ने कहा कि 600 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था और बेदखली अभियान के दौरान 20 उत्खनन मशीनों के साथ-साथ दर्जनों ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया था।

    शुरू किया गया मियां खेड़ा आंदोलन

    एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले ज्यादातर लोग बंगाली भाषी मुस्लिम समुदाय से थे। सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण हटाने के राज्य सरकार के कदमों का समर्थन करते हुए, कई जातीय संगठनों ने राज्य में 'मिया खेड़ा आंदोलन' (मियाओं को बाहर निकालने के लिए आंदोलन) शुरू किया है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: 13 साल पहले भारत में दाखिल हुए नौ संदिग्ध रोहिंग्या शरणार्थी गिरफ्तार, पढ़ें कैसे पुलिस के हत्थे चढ़े सभी लोग