Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI Teacher Iris: मिलिए असम की पहली AI टीचर से...छात्रों के हर सवाल का चुटकी में देती है जवाब

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 01 Jun 2024 10:16 AM (IST)

    असम (Assam) और पूर्वोत्तर भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीचर आइरिस की एंट्री हो गई है। पारंपरिक मेखला चादर और आभूषणों से लदी AI शिक्षिका के पास एक वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने और विस्तृत स्पष्टीकरण देने में मदद करता है। बता दें कि रोबोट को मेकरलैब्स एडु -टेक के सहयोग से विकसित किया गया है। यह प्रोजेक्ट नीति आयोग शुरू की गई है।

    Hero Image
    असम की पहली AI टीचर आइरिस (Image: X/@RoyalGlobal_Uni)

    पीटीआई, गुवाहटी। Assam AI Teacher: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एकंर के बाद अब AI टीचर की भी भारत में एंट्री हो चुकी है। मिलिए, असम और पूर्वोत्तर भारत की पहली AI टीचर 'आइरिस' से जो गुवाहटी के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों के सभी सवालों का जवाब चुटकी में दे रही है। AI टीचर ने असम की पारंपरिक 'मेखला चादर' और आभूषण पहने हुए है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI टीचर की यह है खासियत

    चाहे प्रश्न पाठ्यक्रम से संबंधित हों या किसी अन्य विषय पर, 'आइरिस' उदाहरणों के साथ तुरन्त जवाब देने में सक्षम है। स्कूल के छात्रों में भी आइरिस की उत्सुकता देखने को मिली। बता दें कि आइरिस में एक वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने और विस्तृत स्पष्टीकरण देने में मदद करता है। 

    इस रोबोट को नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) परियोजना के तहत मेकरलैब्स एडु-टेक के सहयोग से विकसित किया गया है। 

    छात्रों के हर सवाल का दिया जवाब

    आइरिस असम की पहली AI शिक्षिका है। अपने लॉन्चिंग के दौरान आइरिस ने छात्रों के सभी सवालों के तुरंत जवाब दिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के एक शिक्षक के अनुसार, आइरिस के जवाब से छात्रों में भारी उत्सुकता और जिज्ञासा देखने को मिली। 

    यह भी पढ़ें:  Pune Car Accident: नाबालिग को बचाने के चक्‍कर में बाप-दादा के बाद मां को भी पुलिस ने पकड़ा, कर दिया ये बड़ा कांड

    यह भी पढे़ं: Weather Update: दिल्ली समेत 9 राज्यों में लू चलने की चेतावनी, IMD ने बताया आपके शहर में कब पहुंच रहा मानसून