AI Teacher Iris: मिलिए असम की पहली AI टीचर से...छात्रों के हर सवाल का चुटकी में देती है जवाब
असम (Assam) और पूर्वोत्तर भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीचर आइरिस की एंट्री हो गई है। पारंपरिक मेखला चादर और आभूषणों से लदी AI शिक्षिका के पास एक वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने और विस्तृत स्पष्टीकरण देने में मदद करता है। बता दें कि रोबोट को मेकरलैब्स एडु -टेक के सहयोग से विकसित किया गया है। यह प्रोजेक्ट नीति आयोग शुरू की गई है।

पीटीआई, गुवाहटी। Assam AI Teacher: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एकंर के बाद अब AI टीचर की भी भारत में एंट्री हो चुकी है। मिलिए, असम और पूर्वोत्तर भारत की पहली AI टीचर 'आइरिस' से जो गुवाहटी के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों के सभी सवालों का जवाब चुटकी में दे रही है। AI टीचर ने असम की पारंपरिक 'मेखला चादर' और आभूषण पहने हुए है।
AI टीचर की यह है खासियत
चाहे प्रश्न पाठ्यक्रम से संबंधित हों या किसी अन्य विषय पर, 'आइरिस' उदाहरणों के साथ तुरन्त जवाब देने में सक्षम है। स्कूल के छात्रों में भी आइरिस की उत्सुकता देखने को मिली। बता दें कि आइरिस में एक वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने और विस्तृत स्पष्टीकरण देने में मदद करता है।
इस रोबोट को नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) परियोजना के तहत मेकरलैब्स एडु-टेक के सहयोग से विकसित किया गया है।
In a groundbreaking move, a school in Assam's Guwahati has introduced 'Iris', Northeast's first humanoid AI teacher. It has been developed in collaboration with Makerlabs Edu-tech under a project initiated by NITI Aayog.#AmritMahotsav #TrendingTales #Ashtalakshmi… pic.twitter.com/Y5N576RHdk
— Amrit Mahotsav (@AmritMahotsav) May 27, 2024
छात्रों के हर सवाल का दिया जवाब
आइरिस असम की पहली AI शिक्षिका है। अपने लॉन्चिंग के दौरान आइरिस ने छात्रों के सभी सवालों के तुरंत जवाब दिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के एक शिक्षक के अनुसार, आइरिस के जवाब से छात्रों में भारी उत्सुकता और जिज्ञासा देखने को मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।