Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गौरव गोगई की पत्नी का पाकिस्तानी सेना से रिश्ता...', असम के सीएम हिमंत सरमा ने कांग्रेस सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 06 May 2025 03:31 PM (IST)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न की पाकिस्तान यात्रा पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हिमंत बिस्वा सरमा का दावा है गौरव गोगोई अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान गए थे और 15 दिन बिताकर लौटे। उनकी पत्नी के पाकिस्तानी सेना के साथ अच्छे रिश्ते हैं। यही नहीं उनकी पत्नी भारत में रहती हैं लेकिन उन्हें सैलरी पाकिस्तान से मिलती है।

    Hero Image
    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा। फाइल फोटो

    गुवाहाटी (असम), पीटीआई। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगई की पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एलिज़ाबेथ के पाकिस्तानी सेना के साथ काफी अच्छे संबंध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एलिज़ाबेथ 19 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं और पाकिस्तानी सेना के अधिकारी खुद पड़ोसी मुल्क में उनका शानदार स्वागत करते हैं।

    हिमंत विस्वा सरमा ने क्या कहा?

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, "वो पाकिस्तान में काम करती हैं और फिर दिल्ली स्थित एक NGO में काम करने आ जाती हैं। इसके बावजूद उनकी सैलरी पाकिस्तान से आती है।

    यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच कहीं आपके जिले में तो नहीं होगी मॉक ड्रिल? देखें यूपी-बिहार समेत सभी 244 जिलों की लिस्ट

    15 दिन के लिए पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गौरव गोगोई खुद निजी तौर पर पाकिस्तान गए और वहां 15 दिन बिताकर लौटे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी गईं थीं, लेकिन वो 7 दिन बाद ही वापस आ गईं थीं। हालांकि, गोगोई अगले 7 दिन तक पाकिस्तान में ही रहे। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए वो पाकिस्तान में क्या कर रहे थे?

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा-

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, जबकि वो उनकी आधिकारिक यात्रा थी। अगर गौरव गोगोई भी आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान जाते तो हम सवाल न पूछते। मगर वो वहां निजी तौर पर गए थे, इसलिए हम जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान में उनका स्वागत किसने किया था?

    वाघा-अटारी बॉर्डर से गए

    असम के मुख्यमंत्री के अनुसार स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके भारतीय पेरेंट्स के बीच लिंक ढूंढ रही है। हमारे पास सबूत है कि गौरव गोगोई वाघा-अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान गए थे।

    पासपोर्ट खो गया

    हिमंत विस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा कि इजराइल यात्रा के दौरान उन्होंने दावा किया था कि उनका पासपोर्ट खो गया है, जिससे हम और सबूत नहीं जुटा सके। पाकिस्तान से वापस आने के बाद गौरव गोगोई 90 नौजवानों को पाकिस्तानी दूतावास में ले गए थे। उनमें से कई लोगों को पता ही नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है?

    PMO को देंगे सबूत

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "अगर एक बार सबूत हमारे हाथ लग गया तो हम उसे प्रधानमंत्री कार्यालय में पेश करेंगे। फिर केंद्रीय जांच एजेंसियां इसकी जांच करेंगी। असम सरकार के पास इस मामले में ज्यादा हस्तक्षेप करने की पावर नहीं है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी बार की मुलाकात