Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम: 30 साल की इंजीनियर ने की आत्महत्या, 2 सरकारी अधिकारी पर लगे बड़े आरोप; सुसाइड नोट में बताई आपबीती

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    असम के बोंगाईगांव में एक 30 वर्षीय सहायक इंजीनियर ने अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों पर फर्जी बिल पास करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। महिला मानसिक तनाव में थी। पुलिस ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    30 साल की इंजीनियर ने की आत्महत्या (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    पीटीआई, असम। असम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 साल की एक सहायक इंजीनियर ने अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली थी। बोंगाईगांव में मंगलवार को महिला सहायक इंजीनियर अपने मकान में मृत पाई गईं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि दो सीनियर सरकारी अधिकारी महिला पर फर्जी बिल पास करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

    मानसिक तनाव में थी महिला

    महिला ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर अधूरे बिलों को मंजूरी देने के लिए उस पर लगातार दबाव डाला जा रहा था। इस वजह से महिला मानसिक तनाव में थी।

    बोंगाईगांव के एसएसपी मोहन लाल मीणा ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन दो लोगों के नाम हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक पीडब्ल्यूडी का कार्यकारी अभियंता है और दूसरा उप-मंडल अधिकारी है।

    SSP ने क्या बताया?

    एसएसपी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में दोनों का जिले से बाहर तबादला कर दिया गया था। उन्होंने कहा, "दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हमें उनसे पूछताछ करने और अपनी जांच करने की अनुमति मिल गई है।"

    क्या-क्या लगे आरोप?

    मोहन लाल मीणा ने बताया कि पुलिस महिला के शव के पास मिले सुसाइड नोट में लगे आरोपों की पुष्टि कर रही है। एक अन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों ने बोंगाईगांव में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर महिला पर बहुत दबाव डाल रहे थे।

    उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने ठेकेदार द्वारा जमा किए गए बढ़ा-चढ़ाकर दिए गए बिलों को पास करने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे।

    Russian Plane Off Radar: चीन की सरहद के पास लापता हुआ रूस का प्लेन, 50 लोग थे सवार