Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russian Plane Off Radar: चीन की सरहद के पास लापता हुआ रूस का प्लेन, 50 लोग थे सवार

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:59 AM (IST)

    रूस का एएन-24 पैसेंजर प्लेन रडार से गायब हो गया जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे। सुदूर पूर्वी क्षेत्र में एअर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क टूट गया। अंगारा एअरलाइन का विमान चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में टिंडा शहर की ओर जा रहा था। विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य बताए जा रहे हैं। विमान की तलाश जारी है।

    Hero Image
    रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस का एक विमान अचानक रडार से गायब हो गया है। ये विमान एएन-24 पैसेंजर प्लेन है। विमान में करीब 50 लोग सवार थे। गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरफैक्स और शॉट समाचार चैनलों के अनुसार, अंगारा एअरलाइन की ओर से संचालित यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था और माना जा रहा है कि जब इसका संपर्क टूटा, तब यह अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था।

    क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, "विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।"

    हालांकि आपातकालीन मंत्रालय ने विमान में सवार लोगों की संख्या कुछ कम, लगभग 40 बताई है।

    (रायटर्स के इनपुट्स के साथ)