Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam News: 90 हजार की रिश्वत लेते समय असम सरकार में ACS केके शर्मा गिरफ्तार, घर से 49 लाख रुपये बरामद

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 12:35 PM (IST)

    असम में डायरेक्ट ऑफ विजिलेंस व एंटी करप्शन की टीम को बड़ी सफलता मिली है। विजिलेंस की टीम ने 90 हजार की रिश्वत लेते वक्त असम सरकार में अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा को गिरफ्तार किया है। उनके घर से 49 लाख रुपये बरामद किए हैं।

    Hero Image
    90 हजार की रिश्वत लेते वक्त असम सरकार में ACS केके शर्मा गिरफ्तार (फोटो एएनआइ)

    गुवाहाटी, एजेंसी। असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जब टीम ने असम सरकार में अतिरिक्त संयुक्त सचिव (ACS) केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम को केके शर्मा के आवास से तलाशी के दौरान 49.247 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा गिरफ्तार

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को असम सरकार के अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा के बारे में रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि केके शर्मा सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक शिकायतकर्ता से 90,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। टीम को उनके आवास से 49 लाख रुपये की नकदी भी मिली है।

    बिल घोटाले मामले में 8 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

    इसके अलावा असम के विशेष सतर्कता विभाग ने गुवाहाटी नगर निगम में करोड़ों रुपये के जाली बिल घोटाले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की थी। विशेष सतर्कता विभाग की टीम ने गुवाहाटी नगर निगम के ओएसडी, छह कार्यकारी अभियंताओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

    असम पुलिस को पहले भी मिली है कामयाबी

    बता दें कि इससे पहले असम पुलिस ने बीते बुधवार को कार्बी आंगलोंग जिले से 10 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया था। साथ ही पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया और दो वाहन भी जब्त किए थे। इसके अलावा असम पुलिस ने गुरुवार को असम-मेघालय सीमा के जोरबाट क्षेत्र के पास दो हजार किलो से अधिक कंट्राबेंड ड्रग्स (गांजा) पकड़ा था। जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी।

    Miya Museum Case में Assam Police ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, ABT और Al-Qaeda से है संबंध

    दुष्कर्म मामले में आरोपी अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव से आठ घंटे से ज्यादा पूछताछ, गिरफ्तारी से 14 नवंबर तक राहत

    comedy show banner
    comedy show banner