Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है असम की अधिकारी नूपुर बोरा, जिसके घर मिला 90 लाख कैश; सीएम सरमा बोले- 6 महीने से थी नजर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:32 AM (IST)

    असम पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने गुवाहाटी स्थित उनके आवास पर छापा मारकर 90 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के आभूषण जब्त किए। नूपुर बोरा पर बारपेटा में तैनाती के दौरान पैसे लेकर हिंदुओं की जमीन संदिग्ध लोगों को ट्रांसफर करने का आरोप।

    Hero Image
    एक टीम ने बारपेटा स्थित उनके किराए के घर पर भी छापा मारा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम पुलिस ने सोमवार को असम सिविल सेवा (ACS) की एक अधिकारी को कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ के अधिकारियों की एक टीम ने अधिकारी नूपुर बोरा के गुवाहाटी स्थित आवास पर भी छापा मारा और 90 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के सोने के आभूषण जब्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थी आरोपी

    एक अन्य टीम ने बारपेटा स्थित उनके किराए के घर पर भी छापा मारा। गोलाघाट निवासी नूपुर बोरा, जो 2019 में असम सिविल सेवा में शामिल हुईं, वर्तमान में कामरूप जिले के गोरोइमारी में एक सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं।

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि विवादास्पद भूमि संबंधी मामलों में कथित संलिप्तता की शिकायतों के बाद पिछले छह महीनों से उन पर नजर रखी जा रही थी।

    'पैसे के बदले हिंदुओं की जमीन ट्रांसफर की'

    उन्होंने कहा, "जब वह बारपेटा राजस्व सर्किल में तैनात थीं, तब इस अधिकारी ने पैसे के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को हस्तांतरित की थी। हमने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।"

    सरमा ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में राजस्व मंडलों में व्यापक भ्रष्टाचार है। विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने उनके कथित सहयोगी, लाट मंडल सुरजीत डेका के आवास पर भी छापा मारा। डेका बारपेटा स्थित राजस्व मंडल कार्यालय में कार्यरत हैं।

    उन पर बारपेटा में मंडल अधिकारी रहते हुए नूपुर बोरा के साथ मिलीभगत करके कई जमीनें हासिल करने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान-बांग्लादेश में जाकर मनाएं टीपू सुल्तान की जयंती', CM हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर पलटवार