भारत में जन्मी आसमा खान का '195' गीत गिनीज बुक में शामिल, लैंगिक समानता पर आधारित है गाना
ब्रिटेन में स्थित भारतीय रेस्तरां दार्जिलिंग एक्सप्रेस की मालिक आसमा खान उन 195 महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने 195 गाना गाया है जो गिनीज बुक में दर्ज है। लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह गीत बनाया गया है। आसमा खान जो भारत में जन्मी ब्रिटिश नागरिक हैं को पिछले साल टाइम पत्रिका ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में नामित किया था।

पीटीआई, नई दिल्ली। लंदन में रेस्त्रां की मालिक और भारत में जन्मी ब्रिटिश नागरिक आसमा खान उन 195 देश की महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने ''195'' सांग गाया है और इस गाने को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
यह गीत लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ध्वनि चिकित्सा की परिवर्तनकारी शक्ति से लोगों को सशक्त बनाने के लिए एक वैश्विक आंदोलन को प्रज्वलित करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है।
इस शक्तिशाली और सार्वभौमिक अभियान का प्रीमियर स्विट्जरलैंड के डावोस-क्लास्टर्स में विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक के दौरान 20 से 24 जनवरी तक हुआ। इस गाने को अमेरिका के ग्रैमी-नामित और मल्टी-प्लेटिनम म्यूजिक प्रोड्यूसर मेजर मार्टिना फुक्स, किंग्सले एम, ब्रैंडन ली और एरोन डासन द्वारा सह-स्थापित फ्रीक्वेंसी स्कूल ने तैयार किया है।
ब्रिटेन की सबसे प्रमुख महिला शेफ में से एक
''195'' गाने की प्रोड्यूसर फुक्स ने कहा, ''हमारा दृष्टिकोण 195 साधारण महिलाओं को एक साथ लाना था।'' कोलकाता में जन्मी आसमा ब्रिटेन में नेटफ्लिक्स के ''शेफ्स टेबल'' की स्टार हैं। वह ब्रिटेन की सबसे प्रमुख महिला शेफ में से एक हैं।
वह ''दार्जलिंग एक्सप्रेस'' की संस्थापक और मालिक हैं, जो लंदन में स्थित एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्टोरेंट है, जो अपनी सभी महिला रसोई और घर के स्टाइल की भारतीय व्यंजनों के लिए जाना जाता है। पिछले साल टाइम पत्रिका ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में नामित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।