Move to Jagran APP

तीन राज्यों में सीएम के नाम की घोषणा में देरी पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, बीजेपी पर साधा निशाना

अशोक गहलोत ने सीएम घोषणाओं में बीजेपी की देरी की आलोचना करते हुए अनुशासन की कमी का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा इस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है। अगर हमने भी ऐसा किया होता तो पता नहीं वे हम पर क्या आरोप लगाते और लोगों को गुमराह करते। उन्होंने चुनावों का ध्रुवीकरण किया। हम नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Sat, 09 Dec 2023 02:17 PM (IST)Updated: Sat, 09 Dec 2023 02:17 PM (IST)
तीन राज्यों में सीएम के नाम की घोषणा में देरी पर अशोक गहलोत ने उठाए सवाल (Image: ANI)

एएनआई, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने अपना कमल खिला दिया है और अब सीएम कौन बनेगा इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। इस बीच कांग्रेस नेता और राजस्थान के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को तीन राज्यों के सीएम चेहरों की घोषणा में भाजपा की देरी को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि 'इस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है।'

loksabha election banner

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अशोक गहलोत ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, 'इस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है। अगर हमने भी ऐसा किया होता तो पता नहीं वे हम पर क्या आरोप लगाते और लोगों को गुमराह करते। उन्होंने चुनावों का ध्रुवीकरण किया। हम नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे।'

गोगामेड़ी मामले में क्या बोले गहलोत?

गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोगामेड़ी मामले में, मुझे एनआईए जांच पर एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना पड़ा। यह नए सीएम द्वारा किया जाना चाहिए था। अब सात दिनों से वे (भाजपा) एक मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर पाए हैं, मैं चाहता हूं कि वे जल्द फैसला लें।

भाजपा पर लगाए ये आरोप

गहलोत ने भाजपा पर धार्मिक मुद्दों को उठाकर और लोगों का ध्रुवीकरण करके राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनावों का ध्रुवीकरण किया, वे तीन तलाक, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, कन्हैया लाल की हत्या जैसे मुद्दे लाए और झूठ फैलाया कि मुसलमानों को 50 लाख और हिंदुओं को केवल 5 लाख दिए गए। गहलोत ने ये भी कहा कि भाजपा ने झूठ फैलाकर चुनाव जीता। हालांकि, वे फिर भी नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे।

कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

इस बीच, हाल के राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय पहुंचे हैं।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कमियों का विश्लेषण करने और सुधार करने पर पार्टी का ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, 'हम उन कारणों पर विचार-विमर्श करेंगे कि हम राज्य में सत्ता में क्यों लौट सकते हैं। हम अपनी कमियों का विश्लेषण करेंगे और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुधार करेंगे।'

क्यों हुई तीन राज्यों में कांग्रेस की हार?

पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए अलग-अलग बैठकें कीं। इस दौरान विधानसभा चुनावों के हालिया दौर में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर राज्य इकाई प्रमुखों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में बुलाई थी, जहां पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। चार राज्यों के चुनाव नतीजे, खासकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार, 2024 के लिए कांग्रेस की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: हेमराज मीणा के लगाए गए आरोप झूठे, BJP नेता कंवर लाल बाड़ेबंदी को लेकर की टिप्पणी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने खरगे से की मुलाकात, विधायक दल की बैठक के बारे में दी जानकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.