Rajasthan Election Result 2023: हेमराज मीणा के लगाए गए आरोप झूठे, BJP नेता कंवर लाल बाड़ेबंदी को लेकर की टिप्पणी
Rajasthan Election Result 2023 झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से विधायक हैं जो जीतने के बाद विधायक ललित मीना सहित बारां में आरएसएस और भाजपा कार्यालय गए थे। सुबह 6 बजे हम सभी अपने-अपने घरों से अपने-अपने वाहनों में जयपुर आए और आपसी सहमति से एक होटल में एक साथ रुके। दुष्यन्त सिंह जी का अपना लोकसभा क्षेत्र असंभव और झालावाड़ बारां है। अपने लोकसभा क्षेत्र के विधायकों की बाड़ाबंदी कौन करेगा?
एएनआई, जयपुर। विधायक ललित मीना के पिता के 'बदहाली' के दावों का खंडन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कंवर लाल मीना ने गुरुवार को कहा कि हेमराज मीना द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या किसी विधायक को उनकी सहमति के बिना जबरन ले जाया जा सकता है?
एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि हम सभी झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जो जीतने के बाद विधायक ललित मीना सहित बारां में आरएसएस और भाजपा कार्यालय गए थे। सुबह 6 बजे, हम सभी अपने-अपने घरों से अपने-अपने वाहनों में जयपुर आए और आपसी सहमति से एक होटल में एक साथ रुके। यह कहना गलत है कि वे 'बदबंदी' थे।
उन्होंने आगे पूछा कि क्या किसी विधायक को उसकी सहमति के बिना जबरन ले जाया जा सकता है? दुष्यन्त सिंह जी का अपना लोकसभा क्षेत्र असंभव और झालावाड़ बारां है। अपने लोकसभा क्षेत्र के विधायकों की बाड़ाबंदी कौन करेगा?
यह था पूरा मामला?
उन्होंने आगे कहा कि यह घटना 5 दिसंबर की रात 2.30 बजे की है। उस दिन पहले 30-35 लोग हमारे होटल में आए और विधायक ललित मीना को ले जाने लगे। जान-पहचान न होने के कारण हमने ललित जी को उनके साथ नहीं भेजा। बाद में जब उनके पिता श्री हेमराज जी आये, हमने खुशी से ललित जो को उनके साथ भेज दिया। सांसद श्री दुष्यन्त सिंह जी उस दिन लोकसभा में थे। उनकी उपस्थिति लोकसभा में देखी जा सकती है। वे तब से दिल्ली में हैं। उनका स्थान भी देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।