Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asaduddin Owaisi पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत रद्द; सरेंडर करना होगा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 01:15 PM (IST)

    एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के फैसले को पलट दिया है। आरोपियों को एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया गया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    ओवैसी पर गोलीबारी मामले में आरोपी को झटका

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने वाले आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश

    सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को एक हफ्ते के अंदर जेल अथॉरिटी के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सबूतों को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की जमानत याचिका पर नए सिरे से फैसला करने को कहा है।

    मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त हुई थी फायरिंग

    असदुद्दीन ओवैसी ने इसी साल फरवरी में अपने ऊपर फायरिंग का दावा किया था। ओवैसी किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करने के बाद देर शाम काफिले के साथ कार में सवार होकर दिल्ली के लौट रहे थे। पिलखुवा में एनएच-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर दो हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग कर दी थी। हालांकि, गोलीबारी में ओवैसी बाल-बाल बच गए। गोली उनकी कार पर लगी थी। वहीं, घटना के वक्त मौजूद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा था। हमलावरों की पहचान गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुरयाई निवासी सचिन और सहारनपुर के सपाला निवासी शुभम के रूप में हुई थी।

    ओवैसी ने ट्वीट कर फायरिंग की जानकारी दी थी। ट्वीट में एक फोटो में कार में गोली के छेद के निशान देखे जा सकते हैं। ओवैसी ने कहा था कि फायरिंग करने वाले कुछ लोग थे। हमलावर हथियार छोड़कर भाग गए। फायरिंग में मेरी कार पंक्चर हो गई। हालांकि सभी महफूज हैं।

    ये भी पढ़ें:

    बिहार में तेजस्वी यादव का खेल बिगाड़ने को असदुद्दीन ओवैसी की एक और चाल, सबा कुतुब पर लगाया दांव

    PM मोदी ने किया करोड़ों की लागत से बने बेंगलुरु एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत