बिहार में तेजस्वी यादव का खेल बिगाड़ने को असदुद्दीन ओवैसी की एक और चाल, सबा कुतुब पर लगाया दांव
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में बड़ा दांव चलते हुए आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शबा कुतुब को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है।
जागरण टीम, पटना। गोपालगंज उप चुनाव में आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रत्याशी को करीब 11 हजार वोट मिले थे। विजय भाजपा को मिली। राजद दूसरे नंबर पर रहा तो एआइएमआइएम तीसरे नंबर पर। ऐसे में जीत-हार का अंतर करीब 1700 वोटों का रहा। कहा गया कि एआइएमआइएम के उम्मीदवार ने आरजेडी को नुकसान पहुंचाया। अब हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पटना विश्वविद्यालय (पीयू) छात्र संघ चुनाव में फिर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खेल बिगाड़ने का प्लान बना लिया है। पीयू छात्र संघ चुनाव में एआइएमआइएम समर्थित उम्मीदवार मैदान में है।
19 नवंबर को होना है पीयू चुनाव
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 19 नवंबर को होना है। गुरुवार को नामिनेशन दाखिल करने का आखिरी दिन था। अंतिम दिन बड़ा दांव चलते हुए आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शबा कुतुब को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है।
मुस्लिम वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगी शबा
पीयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआइ, छात्र जदयू, छात्र राजद मैदान में है। छात्र राजद के वोटरों में यादव और मुस्लिम छात्र भी हैं। शबा कुतुब मुस्लिम वोटरों को रिझाने की पुरजोर कोशिश करेंगी। ऐसे में संभव है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी राजद को नुकसान पहुंचा सकती है।
गोपालगंज में तीसरे स्थान पर रही एआइएमआइएम
गौरतलब है कि बीते रविवार को बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव के परिणाम घोषित किए गए थे। मोकामा में लालू प्रसाद की पार्टी की जीत हुई थी। अनंत सिंह की पत्नी विजय रहीं। वहीं गोपालगंज में लगातार पांचवीं बार कमल खिला। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को कांटे की टक्कर में 1794 मतों से हराया। 12,224 मत प्राप्त कर एआइएमआइएम प्रत्याशी अब्दुल सलाम तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव की पत्नी व बसपा प्रत्याशी इंदिरा यादव 8854 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।