Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'निर्वस्त्र कर मारा, कूड़े से खाना खिलाया और खून भी चटाया' नौकरानी ने सुनाई मेजर दंपती की दरिंदगी की दास्तां

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:09 PM (IST)

    Assam News इंडियन आर्मी के एक मेजर और उसकी पत्नी को अपनी घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दंपती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा कई धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है। आरोप है कि नौकरानी को निर्वस्त्र कर पीटा जाता था और उसे कमरे में भी बंद करके रखा जाता था।

    Hero Image
    नौकरानी ने सुनाई मेजर दंपती की दरिंदगी की दास्तां (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गुवाहाटी, ऑनलाइन डेस्क। असम के दिमा हसाओ में इंडियन आर्मी के एक मेजर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। दंपति पर अपनी नाबालिग नौकरानी के साथ मारपीट का आरोप है। मारपीट में नौकरानी को गंभीर चोटें आई हैं। नौकरानी को इतना पीटा गया कि उसके दांत तक टूट गए। उसकी नाक की हड्डी भी टूट गई है। साथ ही शरीर पर जलने के निशान भी मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीटीवी के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने उसे बताया कि 16 वर्षीय नौकरानी की जीभ भी कटी हुई मिली है। ज्यादातर उसे निर्वस्त्र ही रखा जाता था।

    कूड़े से खाना खिलाया, खून चटाया

    रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। दंपती उसे बीते 6 महीने से परेशान कर रहा था। उससे ना सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि कई दिनों तक भूखा भी रखा गया। नाबालिग लड़की जब खाना मांगती तो वे उसे कूड़ेदान का खाना खिलाते थे। उसका आरोप है कि दंपती उसे निर्वस्त्र कर पीटता था, उसे तब तक पीटा जाता जब तक खून नहीं निकल जाता। सिर्फ इतना ही नहीं, उसे अपना ही खून चाटने के लिए तक बोला जाता था।

    पीड़िता ने बताया कि मेजर की पत्नी उसे कमरे में बंद करके रखती थी और उसके बाल खींचती थी। वह घर में उसके काम को लेकर नाराज रहती थी। उसे बेलन से पीटा जाता था। नाबालिग ने बताया, 'वह मुझे निर्वस्त्र कर देती थी, मुझे पीटती थी। जब मेरा खून बहता था तो वह मुझे अपना खून चाटने के लिए मजबूर करती थी।'

    POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज

    पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, दंपती का कहना है कि पीड़िता को ये चोटें सीढ़ियों से गिरने के कारण लगी हैं। पुलिस ने मारपीट, गैरकानूनी श्रम के तहत भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने जानकारी दी कि उसे 6 महीने से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी मेजर नाबालिग को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से लेकर आया था, मेजर वही पर तैनात है। असम आने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की।

    छात्रों की हत्या के विरोध में इंफाल में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन, ITLF ने की CBI जांच की मांग

    Crime in Kerala: पलक्कड़ में एक व्यक्ति ने पुलिस के आगे लाशों को दफन करने की बात कबूल की; समझें पूरा माजरा