Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Day Parade में पहली बार जंगी रोबोट दिखाएंगे करतब, NCC की महिलाएं भी होंगी शामिल; पढ़िए क्या रहेगा खास

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:08 PM (IST)

    सेना दिवस परेड का आयोजन 15 जनवरी को होने जा रहा है। ये सेना दिवस का परेड कई मायनों में खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार इस परेड में जंगी रोबोट्स नजर आने वाले हैं। इस साल के परेड में NCC की महिला टुकड़ी एक टुकड़ी भी शामिल होगी। जो इस परेड को खास बनाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    Army Day Parade में पहली बार जंगी रोबोट दिखाएंगे करतब (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Army Day Parade: इस साल की सेना दिवस की परेड काफी अलग होगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब इस मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों की एक टुकड़ी भाग लेगी। इसके साथ ही चार विषयगत झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें से एक झांकी बल के मिशन ओलंपिक विंग पर आधारित होगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बेंगलुरू स्थित सैन्य पुलिस कोर (CMP), सेंटर एंड स्कूल की सभी महिलाओं की अग्निवीर टुकड़ी तथा मार्चिंग, जंगी रोबोट्स (रोबोटिक खच्चरों) का एक ग्रुप भी पहली बार इस प्रतिष्ठित वार्षिक परेड हिस्सा लेगा, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र हो सकता है।

    कब होगा सेना दिवस परेड का आयोजन

    जानकारी के अनुसार सेना दिवस के दिन गौरव गाथा नामक एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्राचीन काल से लेकर समकालीन युग तक कल्याण के विकास को प्रदर्शित किया जाएगा। सेना दिवस की परेड का आयोजन 15 जनवरी को सेना की दक्षिणी कमान के तहत आने वाले महाराष्ट्र के पुणे में स्थित बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप और केंद्र में होनी है। संभावना है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

    जानिए क्या है इस साल का थीम

    बता दें कि इस साल 77वें सेना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 77वें सेना दिवस समारोह का थीम 'समर्थ भारत, सक्षम सेना' है। इस बार का फोकस भी सेना की क्षमताओं को प्रदर्शित करना है। जिससे एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में योगदान मिले। सूत्रों की मानें तो इस साल की सेना की परेड में K9 वज्र स्व-चालित हॉवित्जर, BMP-2 सरथ पैदल सेना लड़ाकू वाहन, T-90 टैंक, स्वाति हथियार लोकेटिंग रडार, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम, ATOR N1200 ऑल-टेरेन वाहन, ड्रोन जैमर सिस्टम और मोबाइल संचार नोड्स को प्रदर्शित किया जाना है।

    पहली बार रोबोटिक खच्चर लेंगे हिस्सा

    सूत्रों की मानें को इस साल सेना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड में इस साल की परेड में NCC की एक ऑल-गर्ल्स टुकड़ी और बेंगलुरु में कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर की एक ऑल-वुमन अग्निवीर टुकड़ी शामिल होंगी। ये पहला मौका होगा जब ये दोनों टुकड़ी शामिल होने जा रही है। इसके अलावा पहली बार इस परेड में दो बराबर पंक्तियों में खड़े "12 रोबोटिक खच्चर" और उनके पीछे उनके संचालक हिस्सा लेंगे।

    जानकारी दें कि इन खच्चरों को पिछले साल शामिल किया गया था, ये रोबोटिक खच्चर सेना के आधुनिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये रोबोटिक खच्चर भार ढो सकती हैं, दुर्गम इलाकों में जा सकते हैं और आतंकवादियों से भी निपट सकते हैं।

    दिखाई जाएंगी चार झांकियां

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सेना के इस साल के परेड की थीम के अनुरुप गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई गई झांकियों जैसी चार झांकियां भी दिखाई जाएंगी। ये झांकियां भारतीय सेना के पराक्रम, हरित पहल, दिग्गजों के महत्व और विजेताओं के तैयार करने के लिए ओलंपिक भावना को बढ़ावा देने में सेना की भूमिका को दर्शाएंगी। सेना के मिशन ओलंपिक विंग को दर्शाने वाली झांकी आगे होगी और सबसे पिछले प्रौद्योगिकी अवशोषण पर आधारित झांकी होगी।

    गौरतलब है कि सेना दिवस के परेड से पहले, दक्षिणी कमान क्षेत्र में आने वाले विभिन्न जगहों पर डॉग स्क्वायड द्वारा प्रदर्शित, हथियरों और उपकरणों की प्रदर्शनी और रक्षा कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाने जैसे कई खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस में आग ने सब उजाड़ा, लेकिन खत्म नहीं हुई अमीरी! घर को बचाने के लिए हर घंटे खर्च रहे 1.7 लाख रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner