Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर में तो हम शतरंज खेल रहे थे...', आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान से संघर्ष पर बताई अंदर की बात

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:23 AM (IST)

    चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना शतरंज के खेल से करते हुए इसे एक ग्रे जोन बताया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में दुश्मन की अगली चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल था। IIT मद्रास में अग्निशोध का उद्घाटन करते हुए उन्होंने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया और बताया कि रक्षा मंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी थी।

    Hero Image
    चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी। फाइल फोटो

    एजेंसी, मद्रास। बीते दिन भारत के एअरफोर्स चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कई सनसनीखेज खुलासे किए थे। वहीं, अब देश के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तुलना चेस यानी शतरंज के खेल से कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर शतरंज के खेल जैसा था, जिसमें हमें नहीं पता था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी?

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू-ईसाई अल्पसंख्यकों के लिए नर्क से भी बदतर हालात, अमानवीय हालात में जीने को मजबूर

    शतरंज से क्यों की तुलना?

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर एक ग्रे जोन की तरह था, जिसका मतलब होता है कि हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं करेंगे। जब हम शतरंज की बाजी चलते हैं, तो दुश्मन भी अपनी चाल चलता है। कहीं न कहीं हमें उसे चेक और मेट देना होता है।

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी के अनुसार,

    हमें दुश्मन के पाले में जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर उसे चित और मात देनी पड़ती है। इस दौरान हमें भी कुछ खिलाड़ी खोने पड़ते हैं, लेकिन जिंदगी कुल मिलाकर यही है।

    पाकिस्तान पर क्या कहा?

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान की चुटकी लते हुए कहा, "अगर आप पाकिस्तान से पूछेंगे कि इस लड़ाई में वो जीता या हारा? तो वो कहेगा हमारे आर्मी चीफ अब फील्ड मार्शल बन गए। हम जीते ही होंगे वरना उन्हें फील्ड मार्शल क्यों बनाया जाता?"

    IIT मद्रास में किया 'अग्निशोध' का उद्घाटन

    दरअसल जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को IIT मद्रास में भारतीय सेना की रिसर्च सेल 'अग्निशोध' का उद्घाटन किया, जिसका मकसद भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात की।

    पहलगाम हमले पर की बात

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 23 अप्रैल को हमारी बैठक हुई और यह पहली बार था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बस अब बहुत हुआ। सेना को खुली छूट दे दी गई कि आप तय करो अब आगे क्या करना है? पहली बार हमने इस तरह का ऑर्डर मिला था। इससे हमारा मनोबल मजबूत हुआ और हमने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।"

    29 अप्रैल को पीएम मोदी से मिले: आर्मी चीफ

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि 29 अप्रैल को हम पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। ऑपरेशन सिंदूर के नाम ने ही पूरे देश को एकजुट कर दिया। यही वजह थी कि पूरा देश एक सुर में बोल रहा था कि हम क्यों रुक गए? यह सवाल कई बार पूछा गया और इसका पर्याप्त जवाब भी दिया गया।

    (एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- PM Modi: आज बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी