Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 500 के पार प्रदूषण स्तर, बिहार-बंगाल में सांस लेना दुश्वार; पढ़े देश के टॉप 10 प्रदूषित शहर का AQI

    उत्तर भारत में बढ़ता प्रदूषण चर्चा का विषय बना हुआ है। कई शहरों में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल हो चुका है। यहां पर शहरों की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। आमतौर पर 50 एक्यूआई से कम हवा को गुड क्वालिटी का माना जाता है लेकिन कई शहरों में AQI 500 के पार हो चुका है।

    By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 17 Nov 2023 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    क्या है आपके शहर के प्रदूषण का स्तर

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन से ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। कई शहरों का एक्यूआई 300 के नीचे ही नहीं आ रहा है, जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, अब देश के सबसे प्रदूषित शहरों में और भी कई राज्य जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    400 के पार दिल्ली का AQI

    जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता और खराब हो गई। अब यह अति गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई है। शहर में शुक्रवार सुबह सात बजे AQI 437 दर्ज किया गया है, जबकि गुरुवार शाम 4 बजे हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 419 दर्ज किया गया था। इसके अलावा, गाजियाबाद (374), गुरुग्राम (404), ग्रेटर नोएडा (313), नोएडा (366), और फरीदाबाद (415) में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर दर्ज की गई।

    पराली जलाने से बिगड़े हालात

    साथ ही, हरियाणा के कई शहर बेहद गंभीर की श्रेणी में आ गए हैं, जिसमें नारनौल का एक्यूआई स्तर 435 पहुंच गया है। दूसरे स्थान पर फरीदाबाद में एक्यूआई 424 और रोहतक में एक्यूआई स्तर 409 है। वहीं, पंजाब में पराली जलाने के कारण प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। गुरुवार को कुछ ज्यादा ही खराब एक्यूआई के हालात दिखे। यहां अधिकतम एक्यूआई 317, न्यूनतम 253 और एवरेज 287 पाया गया।

    जानें प्रमुख शहरों का हाल

    शहर  AQI
    दिल्ली 500
    मुम्बई 154
    पटना 320
    अहमदाबाद 177
    हैदराबाद 163
    लखनऊ 198
    जयपुर 174
    इंदौर 357

    यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: पावर प्लांट, रिफाइनरी, ईंट भट्ठे... सिर्फ वाहन और पराली ही नहीं घोल रहे दिल्ली की आबोहवा में जहर

    देश के कई शहरों में इस समय एक्यूआई 400 के पार है। इन शहरों में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए सांस लेना एकदम मुश्किल होता जा रहा है। हर वक्त सांस लेने में तकलीफ और कई तरह की परेशानियां हो रही है। 

    देश के सबसे प्रदूषित शहर

    शहर अनुमानित AQI
    दिल्ली 606
    पटना 574
    हावड़ा 498
    विशाखापट्टनम 463
    बेगुसराय 423
    नई दिल्ली, यूएस एंबेसी 411
    इंदौर 371
    छपरा 341
    आरा 324
    कटिहार 314

    देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में शामिल नाम

    जहां देश के कई हिस्सों में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है, वहीं कुछ ऐसे शहर हैं, जहां AQI 50 के नीचे दर्ज किया गया है। इस लिस्ट में दक्षिण भारत के सबसे अधिक शहर शामिल हैं। इसमें तमिलनाडु का कोयंबटूर का प्रदूषण स्तर 11 दर्ज किया गया। साथ ही, झारखंड के जोरापोखर (11), गुजरात के नांदेसारी (20), तमिलनाडु के थूथूकुड़ी (22), कर्नाटक के कालाबुर्गी (25), मिजोरम का आइजोल (34), केरल के तिरुवनंतपुरम (35), सिक्किम का गंगटोक (37) और तमिलनाडु के रामानंतपुरम में एक्यूआई 38 दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Punjab Air Pollution: जहरीली हवा से पंजाब बेहाल, 317 तक पहुंचा AQI; 1084 जगहों पर जली पराली

    सोर्स: इस खबर में दिए गए डेटा आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।