Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AQI Level: दिल्ली-NCR में दमघोंटू हवा के बीच चेन्नई और बेंगलुरु के AQI ने किया हैरान; पढ़ें अपने शहर का हाल

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 10:04 AM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखकर राज्य सरकार ने ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत कई चीजों पर पाबंदियां बढ़ा दी जाएंगी। देश के कई प्रमुख शहरों का वायु प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। बेंगलुरु चेन्नई चित्तूर कोच्चि मेंगलुरु और तिरुवनंतरपुरम शामिल हैं। इनमें से किसी भी शहर का AQI 50 के पैरामीटर के पार नहीं है।

    Hero Image
    देश के प्रमुख शहरों के वायु प्रदूषण का हाल

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण की स्तर काफी बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर (Delhi AQI) को देखकर राज्य सरकार ने ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया है। अब तक ग्रैप-3 लागू था, लेकिन प्रदूषण के स्तर में किसी तरह की गिरावट दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के प्रमुख शहरों का AQI

    दिल्ली (Delhi Air Pollution) में नवंबर की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण (AQI) का स्तर खतरे की निशान को पार कर गया है। सरकार प्रदूषण को कम करने के कई कदम उठा रही है, लेकिन कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि दिल्ली के सभी शहरों में फिलहाल एक्यूआई 300 के पार है। प्रदूषण का सबसे खराब स्तर आनंद विहार में है। 6 नवंबर की सुबह आठ बजे के डेटा के मुताबिक, आनंद विहार का वायु प्रदूषण स्तर 922 दर्ज किया गया है।

    दिल्ली-एनसीआर का बुरा हाल

    वहीं, शाहदरा में 586, जहांगीरपुरी में 543, आरके पुरम में 408, ओखला में 400, गाजियाबाद में 533, मुंडका में 633 AQI स्तर दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, नोएडा 125 में 313, फरीदाबाद में 335, ग्रेटर नोएडा में 447 और गुरुग्राम में 308 एक्यूआई दर्ज किया गया।

    ग्रैप का चौथा चरण

    दिल्ली के हालात सुधारने के लिए राज्य सरकार ने ग्रैप-4 लागू कर दिया है, जिसके तहत वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठाए जाते हैं। इसमें की चीजों पर पाबंदी लगा दी जाती है।

    • दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों को प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, जरूरी सामान लाने वाले सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर को आवागमन की अनुमति रहेगी।
    • एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी, लेकिन आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है।
    • एनसीआर में उद्योगों पर पाबंदी लगा दी गई है, जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी।
    • निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है और फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।
    • एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ  वर्क फ्रॉम होम की छूट दे सकती है।
    • राज्य सरकारें स्कूल व कॉलेज को बंद करने के साथ गैर-आपातकालीन गतिविधियों को बंद कर सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Weather Update: धुंध और कोहरे के चादर में लिपटी दिल्ली, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें मौसम का ताजा अपडेट

    पढ़ें अपने शहर का हाल

    सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक 6 अक्टूबर सुबह 9 बजे मुंबई का AQI 216, कोलकाता के शहर का AQI 163, रायपुर के शहर का AQI 123, लखनऊ का AQI 238 और जयपुर में AQI 250 दर्ज किया गया है।

    सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 5 अक्टूबर शाम 4 बजे का डेटा जारी करते हुए देश के कई प्रमुख शहरों का एक्यूआई डेटा जारी किया है। उस डेटा रिपोर्ट के मुताबिक निम्नलिखित शहरों का वायु प्रदूषण स्तर इस प्रकार है:

    शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
    दिल्ली 398
    मुंबई 198
    अहमदाबाद 165
    बेंगलुरु 43
    चेन्नई 33
    कोलकाता 133
    पटना 238
    लखनऊ 274
    नोएडा 414
    भोपाल 261
    रायपुर 114
    ग्रेटर नोएडा 410

    चेन्नई और बेंगलुरु में बेहद साफ वातावरण

    सीपीसीबी की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई शहरों में हवा जहरीली होती जा रही है, तो वहीं कुछ शहरों की हवा की गुणवत्ता काफी बेहतरीन है। इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, चित्तूर, कोच्चि, मेंगलुरु और तिरुवनंतरपुरम शामिल हैं। इनमें से किसी भी शहर का AQI 50 के पैरामीटर के पार नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण मस्तिष्क को कर रहा प्रभावित, सिरदर्द-चिड़चिड़ापन भी बढ़ रहा