उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिकारियों की नियुक्ति, पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में लगा है। राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। गरिमा जैन और विजय कुमार सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। यह नियुक्ति राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत केंद्र की सलाह पर की गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया शुरू की है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुटे चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी के पद पर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को नियुक्ति दी है।
इसके साथ ही राज्यसभा की संयुक्त सचिव गरिमा जैन व निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। साथ ही कहा है कि जल्द ही इसे लेकर अधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
एक से अधिक सहायक रिटर्निंग अधिकारी देने की व्यवस्था
चुनाव आयोग ने यह नियुक्ति राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 की धारा तीन के तहत केंद्र की सलाह पर दी है, जिसमें इस चुनाव के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी और एक या एक से अधिक सहायक रिटर्निंग अधिकारी देने की व्यवस्था है।
वहीं अब तक अपनायी गई प्रक्रियाओं के तहत रिटर्निंग अधिकारी के पद पर बारी-बारी से लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव की नियुक्ति दी जाती है।
पिछले उपराष्ट्रपति के चुनाव के दौरान लोकसभा के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया था। यही वजह है कि इस बार राज्यसभा के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की यह प्रक्रिया शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।