Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी चुनाव एक साथ होंगे तो राजनीति कम और देश में विकास ज्यादा होगा: CM रेखा गुप्ता

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:29 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में एक देश एक चुनाव पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे न केवल चुनाव खर्च कम होगा बल्कि विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के हर निर्णय को चुनाव से जोड़कर देखा जाता है। एक राष्ट्र एक चुनाव से प्रशासनिक और आर्थिक फायदा भी मिलेगा।

    Hero Image
    आईपी यूनिवर्सिटी में संबोधित करतीं सीएम रेखा गुप्ता। फोटो: जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।  इन्द्रप्रस्थ वकील फोरम की ओर से आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस में 'एक देश, एक चुनाव' विषय पर आयोजित चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की CM Rekha Gupta शामिल हुईं।

    उन्होंने कहा कि समय के साथ चुनाव खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है और यह सारा खर्च जनता की जेब से जाता है। मुख्यमंत्री के अनुसार, एक साथ चुनाव होने से न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि प्रशासन और विकास कार्यों में भी गति आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश में शौचालय को लेकर जो जागरूकता अभियान चलाया, उसे पहले किसी ने सोचा ही नहीं था।

    आगे सीएम ने बताया कि वे 2020 से 2025 तक खुद चार बार चुनाव लड़ चुकी हैं, यदि One Country One Election लागू होता तो उन्हें केवल एक बार चुनाव लड़ना पड़ता।

    उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी निर्णय लेती है, उसे चुनाव से जोड़कर देखा जाता है, जैसे कि  उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankar के इस्तीफे को बिहार चुनाव से जोड़ दिया गया।

    सीएम रेखा गुप्ता का मानना है कि अगर सभी चुनाव एक साथ होंगे तो राजनीति कम और देश में विकास ज्यादा होगा।

    उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब अभ्यर्थी को प्रतियोगी परीक्षा में एक ही मौका मिलता है, तो नेताओं को बार-बार चुनाव लड़ने की छूट क्यों होनी चाहिए ?

    उन्होंने प्रधानमंत्री को देश का सच्चा अभिभावक बताते हुए कहा कि नेता मंच पर नहीं बल्कि जमीन पर काम करता नजर आना चाहिए।

    कार्यक्रम के दौरान सीएम ने स्पष्ट किया कि “एक देश, एक चुनाव” देश के हित में है और इससे राजनीति में बदलाव के साथ प्रशासनिक और आर्थिक फायदा भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- आपके पास है कोई Idea तो दिल्ली सरकार को करें Pitch, आम जन के साथ मिलकर प्रदूषण पर लगाएंगे लगाम