Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके पास है कोई Idea तो दिल्ली सरकार को करें Pitch, आम जन के साथ मिलकर प्रदूषण पर लगाएंगे लगाम

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए जनभागीदारी पर जोर दे रही है। पर्यावरण आइडियाथान 2025 के माध्यम से तकनीक आइडिया और प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन के बाद इन पर काम होगा। डीपीसीसी ने पहले संस्थानों से मदद मांगी थी लेकिन कोई प्रस्ताव नहीं आया। अब सरकार युवाओं और विशेषज्ञों से समाधान की उम्मीद कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली के प्रदूषण पर जन सहभागिता से वार करेगी सरकार।

    संजीव गुप्ता . नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण पर दिल्ली सरकार जन सहभागिता से भी प्रहार करेगी। अपनी तरफ से किए जा रहे उपायों से इतर सरकार अब समाज के सभी वर्गों से इस दिशा में कारगर तकनीक, आइडिया, प्रस्ताव एवं उपकरण मंगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर विशेषज्ञों से इनका मूल्यांकन कराकर इन पर काम भी करेगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बाबत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है।

    गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली सरकार ने इसी कड़ी में ‘इंडस्ट्रियल आइडियाथान 2025’ का शेड्यूल जारी किया है।

    इसके जरिये औद्योगिक क्षेत्रों सहित उद्यमियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों का समाधान खोजा जाएगा। अगले चरण में ‘पर्यावरण आइडियाथान 2025’ का शेड्यूल जारी किया जाएगा। डीपीसीसी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या नासूर बन चुकी है।

    हालांकि हर साल ही राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए अनेक कदम उठाए जाते हैं, लेकिन समस्या तब भी बरकरार है। सर्दियों के दिनों में तो दिल्ली का हाल और भी बदहाल हो जाता है।

    अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व में डीपीसीसी द्वारा देश के 22 प्रतिष्ठित संस्थानों को पत्र लिखकर उनसे भी इस दिशा में मदद मांगी गई थी। यह बात अलग है कि अभी तक कहीं से कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

    ऐसे में अब युवाओं से लेकर विशेषज्ञों तक की ओर देखा जा रहा है। दिल्ली सरकार का मानना है कि नवाचार के इस दौर में बहुतों के पास समस्या का समाधान हो सकता है।

    किसी के पास कोई डिवाइस हो सकती है तो किसी के पास कोई तकनीक। कुछ के पास कारगर प्रस्ताव भी संभावित हैं। मतलब, सभी के सहयोग से न केवल प्रदूषण से जंग लड़ पाना आसान होगा बल्कि जीत पाना भी संभव हो सकेगा।

    यह भी पढ़ें- छह साल बाद डीडीए मुख्यालय को मिली फायर एनओसी, प्रमाण रद होने का भी खतरा; करना होगा ये काम