Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tim Cook: चिनाब ब्रिज के मुरीद हुए एप्पल के सीईओ, तस्वीर देखकर टिम कुक ने कहा- वाह..यह खास है

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 11:29 PM (IST)

    एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार शाम को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय के कार्यालय में मुलाकात की। रेल मंत्रालय के कार्यालय से ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    चिनाब ब्रिज के मुरीद हुए एप्पल के सीईओ।

    नई दिल्ली, एएनआई। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार शाम को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय के कार्यालय में मुलाकात की। रेल मंत्रालय के कार्यालय से गुजरते समय कुक ने रेल मंत्री वैष्णव के कार्यालय के बाहर लगी चिनाब ब्रिज की तस्वीर देखने के लिए रुक गए।

    चिनाब ब्रिज के मुरीद हुए कुक

    बता दें कि फोटो देखकर कुक ने तुरंत प्रतिक्रिया दी वाह। रेल मंत्री वैष्णव द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें एप्पल के सीईओ को चिनाब पुल के महत्व के बारे में समझाते हुए देखा जा सकता है, जो अभी निर्माणाधीन है। उन्होंने कुक से कहा कि इस साल दिसंबर तक वंदे भारत ट्रेन इस रेलवे पुल पर दौड़ेगी।

    फोटो देखने के बाद कुक हुए आश्चर्यचकित

    वैष्णव ने कुक को बताया कि यह पुल उत्तरी राज्य कश्मीर को जोड़ता है और यह एफिल टावर की तुलना में लगभग 30 मीटर लंबा है। इस पर एप्पल के सीईओ ने जवाब दिया वाह। वैष्णव ने आगे कहा कि यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन किया गया, हमने हाल ही में इसके ऊपर रेलवे ट्रैक चालू किया है।

    रेल मंत्री ने कुक को भेंट की वंदे भारत की प्रतिकृति

    इस पर टिम कुक ने कहा कि अरे वाह! यह खास है। वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैं, ये सेमी हाई स्पीड ट्रेनें देश के कई भागों को जोड़ती हैं। रेल मंत्री के साथ बैठक के दौरान एप्पल के सीईओ को एक विशेष स्मृति चिन्ह और वंदे भारत ट्रेन की प्रतिकृति भेंट की गई।