Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, जीप और बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक जीप तेज रफ्तार जीप और बाइक की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    जीप और बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत- (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां एक जीप पर बाइक की टक्कर में 5 लोगों कि मौत हो गई है, वहीं लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

    मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार जीप ने अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मार दी इसके बाद वह एक घर में जा घुसी। इस हादसे की वजह से बाइक सवार सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रफ्तार का कहर, 5 लोगों की मौत

    बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार जीर में सवार होकर कुछ लोग जरिया टोला से बेलिया छोट की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गए जिससे बाइक सवार और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद भी गाड़ी रुकी नहीं और पास के ही घर से जा टकराई, जिससे तीन गाड़ी सवार लोगों की भी मौत हो गई।

    पुलिस ने घटना स्थल का लिया जायजा

    घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आस-पास के लोगों से हादसे की जानकारी इकठ्ठी कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand Accident News: पत्नी से मिलने भाई और साढ़ू के साथ अस्पताल जा रहा था, ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मारी, तीन युवकों की मौत