Jharkhand Accident News: पत्नी से मिलने भाई और साढ़ू के साथ अस्पताल जा रहा था, ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मारी, तीन युवकों की मौत
खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में मारा गया ब्यास लोहरा की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती है। ब्यास अपने छोटे भाई मनोज लोहरा और साढ़ू राज लोहरा के साथ एक ही बाइक में सवार हो सदर अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था।

संसू, अड़की(खूंटी) । खूंटी-तमाड़ मुख्य सड़क पर अड़की थानांतर्गत खुदीमाड़ी गांव के पास शनिवार दोपहर लगभग दो बजे हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पुरनानगर निवासी 28 वर्षीय ब्यास लोहरा और 25 वर्षीय मनोज लोहरा नामक दो सगे भाई पिता घसिया लोहरा तथा ब्यास लोहरा का साढ़ू रांची जिले के सोनाहातू भूसुडीह गांव निवासी 19 वर्षीय राज लोहरा के रूप में हुई है।
ब्यास लोहरा की पत्नी सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती है। ब्यास अपने छोटे भाई मनोज लोहरा और साढ़ू राज लोहरा के साथ एक ही बाइक में सवार हो सदर अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने जा रहा था।
घटनास्थल के समीप खूंटी की ओर तेज रफ्तार में जा रहा छड़ लदा एक अज्ञात ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक बिना रुके खूंटी की ओर फरार हो गया।
ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन का पीछा किया।
लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर लिया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। इस हादसे में दो सगे भाई और उनके रिश्तेदार की आकस्मिक मौत से पुरनानगर गांव में शोक की लहर है।
स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में अड़की थाना में अज्ञात वाहन एवं उसके चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।