Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anmol Bishnoi: लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, NIA ने रखा है 10 लाख का इनाम

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:19 PM (IST)

    Anmol Bishnoi arrested गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अमेरिका से गिरफ्तार किए जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है। गैंगेस्टर अनमोल बिश्ननोई अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी था। वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में भी आरोपी था।

    Hero Image
    अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। (File Image)

    नीलू रंजन, नई दिल्ली। साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक अमेरिका ने आधिकारिक रूप से अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी है, लेकिन भारत की जांच एजेंसियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और 12 अक्टूबर को राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। हाल ही में एनआईए ने भी अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वांटेड बताते हुए उसके ऊपर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

    कनाडा में रहता है अनमोल

    पिछले महीने कनाडा में आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी को एजेंसियां काफी अहम मान रही हैं। माना जाता है कि अनमोल कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता-जाता रहता है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को चार-पांच दिन पहले कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है।

    माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की जांच कर रही मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिकी एजेंसियों के साथ संपर्क में थी और इसी सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी हुई है। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी थी।

    मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार देने का भी आरोप

    इसके साथ ही मुंबई पुलिस की जांच में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले के साथ अनमोल बिश्नोई के स्नैप चैट पर संपर्क के भी सुबूत मिले हैं। अनमोल पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियारों की आपूर्ति करने का भी आरोप है। जांच एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल में बंद होने के बाद अमेरिका से अनमोल, बिश्नोई और गोल्डी ब्रार गैंग के सदस्यों को हत्या और वसूली के निर्देश देता था।

    बाबा सिद्दीकी की हत्या के तत्काल बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शुभम लोंकार ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। बाद में स्नैप चैट पर हत्यारे के साथ अनमोल विश्नाई के संपर्क के भी सुबूत मिले। जांच एजेंसियों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड तक फैला है। गैंग में नए सदस्यों की भर्ती से लेकर उनके पास हथियारों की सप्लाई और वसूली के निर्देश मुख्य रूप से अनमोल बिश्नोई और गोल्डी ब्रार देता है।