उदयपुर: 'अधिकारियों ने मेरा उत्पीड़न किया', वीडियो रिकॉर्ड कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने किया सुसाइड
उदयपुर से एक दुखद घटना सामने आई है जहां 55 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजूबाला दलाल ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने जहर खाकर जान दी जिसके बाद उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय विधायक ने शोकग्रस्त परिवार से मुलाकात की है।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक 55 साल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
अपनी जान देने से पहले उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में मृतका ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मंदिर के पास खाया जहर
घटना की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अंजूबाला दलाल के तौर पर हुई है। उसने शुक्रवार रात धानमंडी क्षेत्र में दिल्ली गेट पर हनुमान मंदिर के पास जहर खा लिया।
धानमंडी स्टेशन हाउस ऑफिसर रवींद्र सिंह ने बताया कि उसने जहर खाने के बाद अपने बेटे को फोन किया और उसे अपनी हालत के बारे में बताया। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
महिला द्वारा लगाए आरोपों की जांच जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दलाल सज्जनगढ़ रोड पर भीलू राणा आंगनवाड़ी केंद्र में तैनात थी। उसके बेटे अनमोल दलाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार रात शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में मॉब लिचिंग का शिकार हुआ 25 साल का युवक, भीड़ ने बीच सड़क लात-घूंसे बरसाकर ली जान; मुख्य आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के विरोध पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार
नोट- हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।