Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के विरोध पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:27 PM (IST)

    चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। साथ ही ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट का मैसेज वायरल होने लगा जिस पर सूरजपोल थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के विरोध पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, उदयपुर। चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया है।

    ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट का मैसेज वायरल होने लगा, जिस पर सूरजपोल थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है

    थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि इंस्टाग्राम पर फिल्म के बायकॉट को लेकर स्टोरी और मैसेज शेयर किए गए थे, जिसमें लोगों से एकजुट होकर फिल्म को सिनेमा में प्रदर्शित होने से रोकने की अपील की गई थी। इस पर पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए गौसिया कॉलोनी किशनपोल निवासी सैयद हाफिज उर्फ बबलू और शराफत खान उर्फ बबलू के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में सैयद हाफिज ने बताया कि फिल्म को धर्म विरोधी मानते हुए उसने यह स्टोरी पोस्ट की थी और यह कदम पड़ोसी शराफत खान की सलाह पर उठाया। वहीं शराफत खान ने भी स्वीकार किया कि उसने समुदाय की धार्मिक भावना आहत होने की आशंका के चलते यह कदम उठाया।

    फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश में जुटी है। मामले की जांच जारी है।