Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन, Guinness World Record में दर्ज हुआ नाम

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:49 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश ने दुनिया की सबसे बड़ी पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) आयोजित करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। शिक्षा मंत्री नारा लोकेश के नेतृत्व में हुई इस पहल में 53.4 लाख अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस मीटिंग का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संबंध को मजबूत करना था।

    Hero Image
    ध्र प्रदेश ने विश्व की सबसे बड़ी पेरेंट्स -टीचर्स मीटिंग (PTM) का आयोजन हुआ।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश ने विश्व की सबसे बड़ी  पेरेंट्स -टीचर्स मीटिंग (PTM) आयोजित करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। राज्य के शिक्षा क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश के नेतृत्व में आयोजित "मेगा पीटीएम" पहल में 53.4 लाख (53.4 लाख) अभिभावकों और शिक्षकों की भागीदारी रही।

    राज्य भर में छात्रों, पूर्व छात्रों, स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) और अन्य हितधारकों सहित कुल भागीदारी बढ़कर 1.5 करोड़ (15 मिलियन) से अधिक हो गई।

    इस पैरेंट टीचर मीटिंग का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच महत्वपूर्ण संबंध को मजबूत करना था। आंध्र प्रदेश में नई गठबंधन सरकार के गठन के बाद से यह दूसरा बड़ा शिक्षा-केंद्रित आयोजन है।

    शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

    शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने बताया,"29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पांचवीं वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करना बेहद गर्व की बात है. यह रिकॉर्ड हमारे समर्पित शिक्षकों के प्रति एक ट्रिब्यूट है, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक मेहनत की।"

    उन्होंने आगे कहा, "यह सम्मान सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड लाने के हमारी सरकार के निरंतर प्रयासों के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। यह रिकॉर्ड समावेशी शिक्षा और सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।"

    यह भी पढ़ें- Rice Production : भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा चावल; जानें उत्तर प्रदेश, बिहार का नंबर