Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh के तटीय इलाकों में बारिश का कहर, विजयवाड़ा में पहली बाढ़ की चेतावनी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:50 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रकाशम बैराज में जलप्रवाह पांच लाख क्यूसेक के पार हो गया है। यहां पहला चेतावनी संकेत जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी रंजीत बाशा ने नदी और बैराज के निकट के गांवों में रहने वाले लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    Andhra Pradesh के तटीय इलाकों में बारिश का कहर, विजयवाड़ा में पहली बाढ़ की चेतावनी

    नई दिल्ली। पीटीआइ। इस साल आसमानी आफत अंत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में जल्द ही ठंड दस्तक देने वाला है। इस बीच यूपी, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और बिहार में लगातार बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जहां दिल्ली में मौसम साफ रहने की उम्मीद है तो वहीं आंध्र प्रदेश में बारिश से हाल-बेहाल हो गया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश होने से कृष्णा नदी उफान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ा

    बारिश से कृष्णा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। रविवार दोपहर को प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज में जलप्रवाह पांच लाख क्यूसेक को पार कर गया है जिसके बाद पहला चेतावनी संकेत जारी कर दिया गया है।

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बैराज में तत्काल प्रवाह 5.09 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था। जिलाधिकारी रंजीत बाशा ने नदी और बैराज के निकट के गांवों में रहने वाले लोगों को सर्तक रहने और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा है।

    Diwali Gift: तमिलनाडु में ज्वैलरी शॉप के मालिक ने दिखाया बड़ा दिल, कर्मचारियों को गिफ्ट में दी कार और बाइक

    लोगों को सावधान रहने की सलाह

    भारी बारिश के बाद कलेक्टर ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए है। वहीं आपात स्थिति में लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं। राज्य के जलसंसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, श्रीशैलम जलाशय में बहिर्वाह 4.45 लाख क्यूसेक था।

    इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 17 अक्टूबर 2022 को झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकाबार द्वीप समूह में तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। वहीं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

    क्या है PMJAY-MA योजना, पीएम मोदी गुजरात में आज जारी करेंगे 50 लाख कार्ड, कौन लोग हो रहे इससे लाभान्वित

    comedy show banner
    comedy show banner