Andhra Pradesh: फार्मा कंपनी की लैब में लगी आग, चार श्रमिकों की मौत; सीएम ने किया मुआवजे का एलान
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में एक फार्मा कंपनी की लैब में आग लग गई। इस हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

विशाखापत्तनम, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में परवाड़ा लौरस फार्मा लैब्स लिमिटेड कंपनी में अचानक आग लगी। इस हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक पुलिस निरीक्षक के अनुसार, घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घायल मजदूर का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस के अनुसार, यह घटना रखरखाव के दौरान हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई है। वहीं, राज्य के उद्योग मंत्री अमरनाथ ने कहा कि घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंत्री ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को घटना की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें- Odisha: माता-पिता ने पबजी खेलने से मना किया तो 12 साल के बच्चे ने बाथरूम में जाकर लगा लिया फंदा
मृतक श्रमिकों के परिवारों को मिलेगा 25 लाख रुपये मुआवजा
आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री अमरनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मंत्री अमरनाथ ने चिकित्सा अधिकारियों को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य श्रमिक को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दियान है।
हादसे की जांच का आदेश दिया
फिलहाल फार्मा कंपनी की लैब में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घटना के बाद लैब में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।