Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: Tiger और Elephent से सीखें जीवन के ये पांच सबक, IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया वीडियो

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 05:19 AM (IST)

    IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाघ और हाथियों से जुड़ा एक VIDEO शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बाघों और हाथियों से जीवन का सबक लेने की अपील की है। उनके दोनों वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    Hero Image
    Video: Tiger और Elephent से सीखें जीवन के ये पांच सबक (फोटो सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। नए साल 2023 का आगाज होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। लोग नए साल का आगाज नए संकल्प के साथ करना चाहते हैं। ऐसे में IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने बाघों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने बाघों से नए साल का सबक लेने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया VIDEO

    उन्होंने वीडियो शेयर कर नए साल में 5 प्वाइंट के जरिए बेहतर जीवन जीने का संदेश दिया है। उन्होंने लिखा कि नए साल पर टाइगर्स से सबक सीखने को मिलेगा।

    • अद्वितीय और अपनी तरह के अकेले व्यक्ति बनें,
    • ऐसे चलो जैसे आप दुनिया के मालिक हैं,
    • जीवित रहने के लिए शक्ति और साहस जरुरी है,
    • भूख लगने पर ही खाएं, ताकत दिखाने के लिए कभी न मारें
    • धैर्य से काम लेना

    इससे पहले उन्होंने हाथियों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने हाथियों से जीवन को बेहतर तरीके से सीख लेने की गुजारिश की थी। IAS अधिकारी ने लिखा कि जीवन के कुछ ऐसे सबक जो हाथियों से सीखे जा सकते हैं।

    • भारी वजन लेकिन वजन इधर-उधर न फेंके
    • बुद्धिमान लेकिन दिखावा नहीं
    • शक्तिशाली, लेकिन उत्तेजित होने तक संयमित
    • कीचड़ में लोटना, देर तक नहाना
    • दिल खोलकर खाएं, लेकिन लंबी सैर करें

    IAS अधिकारी सुप्रिया साहू के इन वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही लोग इस वीडियो की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

    Weather Forecast: बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत में बढ़ाई ठिठुरन, कुछ राज्यों में और लुढ़क सकता है पारा