Andhra Pradesh News: विजयवाड़ा के जिमखाना ग्राउंड में लगे पटाखा स्टाल में लगी आग, दो लोगों की मौत
Andhra Pradesh News आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के गांधी नगर स्थित जिमखाना मैदान में लगे पटाखा स्टाल में रविवार की सुबह आग लग गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान होनी अभी बाकी है।

अमरावती, आनलाइन डेस्क। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा में रविवार तड़के पटाखों की दुकानों में लगी आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने वाली तीन दुकानों में से एक में मजदूर सो रहे थे।
तीन दुकानें जलकर खाक
पटाखों की तीन दुकानें पूरी तरह से जल गईं, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने दुर्घटना को अन्य दुकानों को नष्ट करने से रोक दिया। आग के कारण हुई विस्फोटक आवाज के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई।
दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
मैदान के ठीक सामने एक ईंधन स्टेशन है, जहां दीपावली त्योहार के लिए पटाखों की दुकानें स्थापित की गई थीं, लेकिन गनीमत रही कि वहां आग नहीं फैली। आग बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh के तटीय इलाकों में बारिश का कहर, विजयवाड़ा में पहली बाढ़ की चेतावनी
मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक
पुलिस और दमकल कर्मियों को अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय विधायक मल्लादी विष्णु और शहर के पुलिस आयुक्त के आर टाटा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
इसके ठीक सामने एक पेट्रोल पंप होने पर स्थानीय निवासियों ने पटाखों की दुकानों को जमीन पर स्थापित करने की अनुमति देने का विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों से पूछा कि अगर पेट्रोल पंप पर चिंगारी उड़ जाती तो क्या होता?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।