Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन मामले में तीन जनवरी को अगली सुनवाई, पवन कल्याण ने पुलिस की कार्रवाई को बताया सही

    पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए। गत चार दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 30 Dec 2024 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन मामले में तेलंगाना पुलिस का समर्थन किया। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की महत्वपूर्ण टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ हुई कार्रवाई को सही बताते हुए तेलंगाना पुलिस को दोषी मानने से इनकार कर दिया दिया है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एनडीए सहयोगी जनसेना पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की प्रशंसा की और उनको एक अच्छा नेता बताया। वहीं, उन्होंने सुझाव दिया कि एक्टर अल्लू अर्जुन को भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले मिलना चाहिए था।

    दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन मामले में कोर्ट तीन जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा। भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। बताया गया है कि आज सुनवाई के बाद नामपल्ली कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

    अल्लू अर्जुन मामले में क्या बोले डिप्टी सीएम?

    'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामले में मंगलगिरी में पत्रकारों से बात करते हुए आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कानून सबके लिए समान है। ऐसी घटनाओं में पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करती है। हालांकि, थिएटर स्टाफ को अल्लू अर्जुन को स्थिति के बारे में पहले से सूचित कर देना चाहिए था। एक बार जब वह अपनी सीट पर बैठ गए, तो अराजकता को संभालना मुश्किल हो गया।

    तीन जनवरी को आएगा फैसला

    हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। बताया गया है कि आज सुनवाई के बाद नामपल्ली कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले इस मामले में 27 दिसंबर को सुनवाई हुई थी। अब 3 जनवरी को इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है।

    भगदड़ में गई थी महिला की जान

    गौरतलब है कि गत 04 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस अफरा-तफरी के माहौल में 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। वहीं, बाद में फिल्म के मेकर्स और एक्टर अल्लू अर्जुन ने पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था।

    पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन रिश्तेदार

    आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश डिप्टी सीएम और एक्टर अल्लू अर्जुन रिश्तेदार हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी पवन कल्याण के बड़े भाई प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी से हुई है। वहीं, जब पवन कल्याण से पूछा गया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक्टर क्या कर सकते थे, डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि अगर अल्लू अर्जुन पहले पीड़ित परिवार से संपर्क करते तो बेहतर होता। इससे तनाव कम हो सकता था।

    यह भी पढ़ें: South Korea Plane Crash के बाद बोइंग पर फिर उठने लगे सवाल, पहले ही लुढ़क रहे कंपनी के शेयर; हादसे पर क्या बोले पायलट?