Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anantnag Encounter: 'भारत से पंगा लोगे तो तुम्हारे बच्चे...', दुश्मनों को मंत्री राजीव चंद्रशेखर की चेतावनी

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 04:09 PM (IST)

    Anantnag Encounter अनंतनाग में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत के दुश्मनों को कड़ी चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई सोच रहा है कि वो भारत से पंगा लेगा और बच निकलेगा तो ये उसकी भूल है। मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना से पंगा लेने की कोई गलती न करे इससे बचना ही बुद्धिमानी होगी।

    Hero Image
    Rajeev Chandrasekhar on Anantnag Encounter राजीव चंद्रशेखर की आतंकियों को चेतावनी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajeev Chandrasekhar on Anantnag Encounter जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत के दुश्मनों को कड़ी चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि अगर कोई सोच रहा है कि वो भारत से पंगा लेगा और बच निकलेगा तो ये उसकी भूल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये न्यू इंडिया है, डरेगा नहीं

    मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के कई शत्रु हैं। ये शत्रु भारत को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ये पता होना चाहिए कि भारतीय सेना अब एक आधुनिक उच्च तकनीक और घातक मशीन से लैस है।  

    मंत्री ने कहा कि ये न्यूइंडिया है- भारत न डरेगा और न भारत पीछे हटेगा।

     बच्चे अनाथ हो जाएंगे...

    मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने कई युद्ध देखे हैं और हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई भारत के साथ युद्ध करेगा तो उसे मालूम होना चाहिए कि इसके चलते आपके बच्चों अनाथ हो सकते हैं।

    भारत के 3 अधिकारी बलिदान

    मंगलवार से शुरू हुए अनंतनाग मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और राइफलमैन रवि कुमार राणा सहित चार सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए।

    Operation Kokernag: पांचवें दिन भी जारी है आतंकवादी सर्च ऑपरेशन, लेफ्टिनेंट जनरल ने की ऑपरेशन की समीक्षा

    जवानों की शहादत के बाद भारतीय सेना ने कोकेरनाग इलाके के गडोले में जंगल में छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए थे।

    शहादत का लिया गया बदला

    भारतीय सेना ने इसके बाद अपने बलिदान अफसरों का बदला लेते हुए तीन छुपे हुए आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।