Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवक ने कुछ इस तरह लगाया मास्क, आनंद महिंद्रा बोले- ‘यह जुगाड़ किसी तारीफ के लायक नहीं है’

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 08:33 PM (IST)

    मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी एक तस्वीर शेयर की और लोगों से कहा कि ऐसे जुगाड़ व ...और पढ़ें

    इस जुगाड़ ने आनंद महिंद्रा को थोड़ा परेशान भी कर दिया है। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आनंद महिंद्रा के पोस्ट में हमें अक्सर भारतीयों के अंदर भरे टैलेंट के बारे में पता चलता है। लेकिन बार आनंद महिंद्रा ने जो पोस्ट शेयर किया है, वह काफी मजेदार और कहीं न कहीं मुंबई में बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह भी। इस जुगाड़ ने आनंद महिंद्रा को थोड़ा परेशान भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी एक तस्वीर शेयर की और लोगों से कहा कि ऐसे जुगाड़ वाहवाही के काबिल नहीं है। बता दें कि देश में एक तरफ कोविड से मुकाबले के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। हालांकि, मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकारें एक्शन मोड में आ चुकी है।

    आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है, उसमें एक लड़का ट्रेन में सोते हुए नजर आ रहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए उसने मास्क लगा रखा है, लेकिन वह मास्क उसके मुंह की जगह उसकी आंखों पर लगा हुआ है। आनंद महिंद्रा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, जब आप मुंबई में कोविड के मामलों में हाल ही में वृद्धि के पीछे कारणों की तलाश शुरू करते हैं...(यह जुगाड़ है जो किसी तारीफ के लायक नहीं है।)

    महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

    बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में देश के इस समय सबसे खराब हालत महाराष्ट्र की है। मुंबई में हाल ही में कोरोना वायरस के आंकड़ों में वृद्धि देखी है। महाराष्ट्र में रोजाना 5,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर आंकड़े कम नहीं किया गया तो नए सिरे से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।