Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Onam Raffle: तिरुवनंतपुरम में एक आटोरिक्शा चालक ने जीते 25 करोड़ रुपये, केरल ओणम रैफल में मिला प्रथम पुरस्कार

    By Sonu GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:46 PM (IST)

    केरल सरकार के मेगा ओणम रैफल (Mega Onam Raffle) का 25 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार तिरुवनंतपुरम में एक ऑटोरिक्शा चालक ने जीता है। विजेता अनूप अपनी पत्नी एक बच्चे और मां के साथ यहां श्रीकार्यम (Sreekariyam) में रहता है।

    Hero Image
    ऑटोरिक्शा चालक ने जीता मेगा ओणम रैफल का प्रथम पुरस्कार। (फोटो-आइएएनएस)

    तिरुवनंतपुरम, आइएएनएस। केरल सरकार के मेगा ओणम रैफल (Mega Onam Raffle) का 25 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार तिरुवनंतपुरम में एक ऑटोरिक्शा चालक ने जीता है। विजेता अनूप अपनी पत्नी, एक बच्चे और मां के साथ यहां श्रीकार्यम (Sreekariyam) में रहता है। मालूम हो की 2021 का ओणम बम्पर रैफल भी पुरस्कार एक ऑटोरिक्शा चालक जयपालन पीआर ने ही जीता था। जीत के टिकट को अनूप ने पढावंगडी गणपति मंदिर के पास एक स्थानीय एजेंट से खरीदा था। भगवती एजेंसी के मुताबिक अनूप ने इस टिकट को अपने करीबी परिवार के सदस्य सुजया से इसको लिया था। सुजया इस एजेंसी में उप एजेंट के रूप में कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 करोड़ में से मिलेगा सिर्फ इतना रुपया

    अनूप को जीते इस राशि से पूरा पैसा नहीं मिलेगा। जीते हुए पुरस्कार में से अनूप को कर और अन्य प्रकार की बकाया राशि को काट कर उसको पुरस्कार राशि के रूप में सिर्फ 15 करोड़ रूपये ही मिलेंगे। दूसरा पुरस्कार कोट्टायम जिले के पाला में के एक व्यक्ति ने जीता है। दूसरा पुरस्कार पांच करोड़ रूपये का है, जिसको एक एजेंट ने बेचा था। हालांकि एजेंट ने पत्रकारों को बताया कि उसकी याददाश्त कमजोर होने के कारण उसको पुरस्कार का विवरण सही से याद नहीं है।

    इस साल बेचे गए 66,55,194 टिकट

    अनूप ने इस जीत पर कहा कि बम्पर लॉटरी में यह उनकी पहली जीत है। उन्होंने कहा कि वह इससे पहले इस प्रकार के पुरस्कार में अधिकतम 5,000 रुपये ही जीते हैं। इससे पहले एक समारोह के दौरान वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने तिरुवनंतपुरम के गोर्की भवन में आयोजित एक लकी ड्रा समारोह में विजेताओं का चयन किया। मालूम हो कि दूसरा पुरस्कार कोट्टायम की मीनाक्षी एजेंसी ने बेचा। राज्य के लाटरी विभाग के मुताबिक उसने इस साल में 66,55,194 टिकट बेचे हैं, जिसमें से एक का कीमत500 रुपये है। लाटरी विभाग ने बताया है कि इस साल लाटरी में जनता का शानदार समर्थन मिला है।

    यह भी पढ़ें-  केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शैलजा के मैगसेसे पुरस्कार लेने पर CPI-M ने लगाई रोक, पार्टी नेताओं ने CM विजयन पर उठाए सवाल

    यह भी पढ़ें- केरल के राज्यपाल ने दिलाई एमबी राजेश को मंत्री पद की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा