Kerala Onam Raffle: तिरुवनंतपुरम में एक आटोरिक्शा चालक ने जीते 25 करोड़ रुपये, केरल ओणम रैफल में मिला प्रथम पुरस्कार
केरल सरकार के मेगा ओणम रैफल (Mega Onam Raffle) का 25 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार तिरुवनंतपुरम में एक ऑटोरिक्शा चालक ने जीता है। विजेता अनूप अपनी पत्नी एक बच्चे और मां के साथ यहां श्रीकार्यम (Sreekariyam) में रहता है।

तिरुवनंतपुरम, आइएएनएस। केरल सरकार के मेगा ओणम रैफल (Mega Onam Raffle) का 25 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार तिरुवनंतपुरम में एक ऑटोरिक्शा चालक ने जीता है। विजेता अनूप अपनी पत्नी, एक बच्चे और मां के साथ यहां श्रीकार्यम (Sreekariyam) में रहता है। मालूम हो की 2021 का ओणम बम्पर रैफल भी पुरस्कार एक ऑटोरिक्शा चालक जयपालन पीआर ने ही जीता था। जीत के टिकट को अनूप ने पढावंगडी गणपति मंदिर के पास एक स्थानीय एजेंट से खरीदा था। भगवती एजेंसी के मुताबिक अनूप ने इस टिकट को अपने करीबी परिवार के सदस्य सुजया से इसको लिया था। सुजया इस एजेंसी में उप एजेंट के रूप में कार्यरत हैं।
25 करोड़ में से मिलेगा सिर्फ इतना रुपया
अनूप को जीते इस राशि से पूरा पैसा नहीं मिलेगा। जीते हुए पुरस्कार में से अनूप को कर और अन्य प्रकार की बकाया राशि को काट कर उसको पुरस्कार राशि के रूप में सिर्फ 15 करोड़ रूपये ही मिलेंगे। दूसरा पुरस्कार कोट्टायम जिले के पाला में के एक व्यक्ति ने जीता है। दूसरा पुरस्कार पांच करोड़ रूपये का है, जिसको एक एजेंट ने बेचा था। हालांकि एजेंट ने पत्रकारों को बताया कि उसकी याददाश्त कमजोर होने के कारण उसको पुरस्कार का विवरण सही से याद नहीं है।
इस साल बेचे गए 66,55,194 टिकट
अनूप ने इस जीत पर कहा कि बम्पर लॉटरी में यह उनकी पहली जीत है। उन्होंने कहा कि वह इससे पहले इस प्रकार के पुरस्कार में अधिकतम 5,000 रुपये ही जीते हैं। इससे पहले एक समारोह के दौरान वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने तिरुवनंतपुरम के गोर्की भवन में आयोजित एक लकी ड्रा समारोह में विजेताओं का चयन किया। मालूम हो कि दूसरा पुरस्कार कोट्टायम की मीनाक्षी एजेंसी ने बेचा। राज्य के लाटरी विभाग के मुताबिक उसने इस साल में 66,55,194 टिकट बेचे हैं, जिसमें से एक का कीमत500 रुपये है। लाटरी विभाग ने बताया है कि इस साल लाटरी में जनता का शानदार समर्थन मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।