Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस्ताद अमजद अली खान का सरोद मिला

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Jul 2014 07:49 PM (IST)

    मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ उस्ताद अमजद अली खान का गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है। यह सरोद पिछले 45 सालों से उनका साथ निभा रहा है जो ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में लंदन से नई दिल्ली आने के दौरान खो गया था। 6

    नई दिल्ली। मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ उस्ताद अमजद अली खान का गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है। यह सरोद पिछले 45 सालों से उनका साथ निभा रहा है जो ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में लंदन से नई दिल्ली आने के दौरान खो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    68 वर्षीय सरोद वादक ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया कि ब्रिटिश एयरवेज ने उन्हें वाद्ययंत्र सौंप दिया है। उन्होंने इसे 'पुनर्मिलन' करार दिया है। खान ने ट्वीट किया, 'बिछड़े से मिलन! ब्रिटिश एयरवेज ने मेरा सरोद लौटा दिया है। दुआओं और प्यार के लिए खासकर मीडिया और आप सबको धन्यवाद।' उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण अमजद अली पत्नी शुभलक्ष्मी के साथ डार्डिग्टन कॉलेज में रविंद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित एक समारोह में प्रस्तुति देने 21 जून को लंदन गए थे। 28 जून की रात लंदन से वह ब्रिटिश एयरवेज के विमान (बीए-143) से वापस लौटे। खान ने सोमवार को बताया था, 'जब हम 28 जून को दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे तब मेरा अनमोल सरोद नहीं मिल सका। हमने वहां चार-पांच घंटे इंतजार किया। एयरलाइन ने उसे खोजने की कोशिश की। लेकिन पता चल नहीं सका।

    पढ़े: ब्रिटिश एयरवेज से अमजद अली का करोड़ों का सरोद गायब

    दीपिका पादुकोण के साथ उसी एयरलाइंस में चौथी बार हुआ ये हादसा!

    comedy show banner
    comedy show banner