उस्ताद अमजद अली खान का सरोद मिला
मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ उस्ताद अमजद अली खान का गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है। यह सरोद पिछले 45 सालों से उनका साथ निभा रहा है जो ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में लंदन से नई दिल्ली आने के दौरान खो गया था। 6
नई दिल्ली। मशहूर शास्त्रीय संगीतज्ञ उस्ताद अमजद अली खान का गुम हुआ सरोद वापस मिल गया है। यह सरोद पिछले 45 सालों से उनका साथ निभा रहा है जो ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में लंदन से नई दिल्ली आने के दौरान खो गया था।
68 वर्षीय सरोद वादक ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया कि ब्रिटिश एयरवेज ने उन्हें वाद्ययंत्र सौंप दिया है। उन्होंने इसे 'पुनर्मिलन' करार दिया है। खान ने ट्वीट किया, 'बिछड़े से मिलन! ब्रिटिश एयरवेज ने मेरा सरोद लौटा दिया है। दुआओं और प्यार के लिए खासकर मीडिया और आप सबको धन्यवाद।' उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण अमजद अली पत्नी शुभलक्ष्मी के साथ डार्डिग्टन कॉलेज में रविंद्रनाथ टैगोर के जीवन पर आधारित एक समारोह में प्रस्तुति देने 21 जून को लंदन गए थे। 28 जून की रात लंदन से वह ब्रिटिश एयरवेज के विमान (बीए-143) से वापस लौटे। खान ने सोमवार को बताया था, 'जब हम 28 जून को दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे तब मेरा अनमोल सरोद नहीं मिल सका। हमने वहां चार-पांच घंटे इंतजार किया। एयरलाइन ने उसे खोजने की कोशिश की। लेकिन पता चल नहीं सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।