Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit shah Telangana Visit: अमित शाह मंगलवार को तेलंगाना का करेंगे दौरा, आदिलाबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 02:52 PM (IST)

    Amit shah Telangana Visit चुनाव आयोग ने आज तेलंगाना में होने वाले विधान सभा के तारीखों की घोषणा कर दी है। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कड़ी में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में आदिलाबाद में एक सार्वजनिक बैठक और हैदराबाद में बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 अक्टूबर को आदिलाबाद में एक सार्वजनिक बैठक और हैदराबाद में बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राज्य भाजपा महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने रविवार रात एक बयान में कहा कि शाह दोपहर एक बजे रैली को संबोधित करेंगे और शाम को बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में भाजपा को उम्मीद है कि शाह के इस दौरे से 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के अभियान को गति मिलेगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना के महबूबनगर और निज़ामाबाद में विकास कार्यक्रमों में भाग लिया था और दो रैलियों को संबोधित भी किया था।

    जब पीएम मोदी ने दौरा किया था तब उन्होंने एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी। राज्य के  निज़ामाबाद में हल्दी किसानों की लंबे समय से यह लंबित मांग थी और राज्य में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय था। केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में उल्लिखित एक आश्वासन है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की भी उम्मीद है।

    चुनाव आयोग ने किया चुनावी तारीखों की घोषणा 

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज चुनावी तारीखों की घोषणा की है। घोषणा में उन्होंने बताया कि   तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा। इसके अलावा अन्य राज्यों को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने चुनावी तारीखों का एलान करते हुए बताया कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। तो वहीं, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा और सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

    यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम किया', CWC मीटिंग से पहले बोले जयराम रमेश