'4,794 करोड़ रुपये की कीमत के ड्रग्स होंगे नष्ट', अमित शाह का बड़ा एलान
अमित शाह मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों से जब्त किए गए 4794 करोड़ रुपये के ड्रग्स को नष्ट करने की पहल करेंगे। नरेन्द्र मोदी सरकार भारत के सभी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को एकजुट करके ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट 2024 भी जारी करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमित शाह मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों से जब्त किए गए 4,794 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स को नष्ट करने की पहल करेंगे।
शाह ने सोमवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार भारत के सभी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को एकजुट करके ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कब होगी ड्रग्स खत्म करने की प्रक्रिया?
गृह मंत्री ने एक पोस्ट में बताया कि मंगलवार से यहां शुरू हो रहे एएनटीएफ प्रमुखों के दूसरे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में ड्रग्स को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एनसीबी की जारी होगी रिपोर्ट
यह सम्मेलन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा संयुक्त संकल्प, साझा जिम्मेदारी विषय पर आयोजित किया जा रहा है। शाह एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट 2024 भी जारी करेंगे।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'पूरी तरह से हो गया सफाया', अमित शाह ने इस इलाके में नक्सलवाद खत्म करने का किया दावा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।