Republic Day 2024: दिलों की दूरी कम कर रहा वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम, पंचों और सरपंचों से मिले अमित शाह
Republic Day 2024 सीमावर्ती गांवों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए चलाया जा रहा वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम न सिर्फ वहां से पलायन की समस्या से निपटने में मील का पत्थर साबित हो रहा है बल्कि यह दिलों की दूरी भी कम कर रहा है। वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम के पहले चरण में 662 गांवों को शामिल किया जा रहा है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीमावर्ती गांवों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए चलाया जा रहा वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम न सिर्फ वहां से पलायन की समस्या से निपटने में मील का पत्थर साबित हो रहा है, बल्कि यह दिलों की दूरी भी कम कर रहा है।
वायब्रेंट विलेज के पंचों और सरपंचों से मुलाकात
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आए वायब्रेंट विलेज के पंचों और सरपंचों से मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 220 से अधिक सरकारी योजनाओं का 100 फीसद क्रियान्वयन किया जा रहा है।
अमित शाह ने वायब्रेंट विलेज के प्रतिनिधियों को किया संबोधित
वायब्रेंट विलेज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सीमा पर स्थित ये गांव देश के अंतिम गांव नहीं, बल्कि प्रथम गांव हैं और जब तक ये विकसित नहीं होते, तब तक विकसित भारत नहीं बन सकता।
उन्होंने कहा कि पहले इन सीमावर्ती गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण यहां से पलायन होता था, लेकिन वायब्रेंट विलेज कार्यक्रम शुरू होने के बाद पलायन को रोकने में सफलता मिल रही है। इस कार्यक्रम के तहत अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में 19 सीमावर्ती क्षेत्रों के तीन हजार गांवों को कवर किया जा रहा है, जो अगले 10 सालों में पूरा हो जाएगा।
पहले चरण में 662 गांवों के कवर किया जा रहा
इसके पहले चरण में 662 गांवों के कवर किया जा रहा है, जिस पर 4800 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में इन गांवों के विकास पर जितना खर्च हुआ है, उससे दोगुना खर्च सिर्फ आधारभूत संरचना के विकास पर मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में किया है। वायब्रेंट विलेज के पंचों और सरपंचों को परिवार सहित भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।