'भाजपा सरकार ही PoK वापस लेकर आएगी, हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता', संसद में खूब गरजे अमित शाह
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुलाम जम्मू-कश्मीर को वापस लाने का काम भाजपा सरकार ही करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और हिंदुओं को आतंकी साबित करने के लिए झूठे केस बनाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद की जड़ें गहरी कर दी हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेसी सदस्यों की ओर से गुलाम जम्मू-कश्मीर वापस कब लाओगे के तंज का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को साफ किया कि गुलाम जम्मू-कश्मीर को वापस लाने का काम भाजपा सरकार ही करेगी।
उन्होंने यह भी साफ किया कि अगले 30 वर्ष तक भाजपा की ही सरकार रहने वाली है। आतंकवाद के पीछे कांग्रेस के तुष्टीकरण को जिम्मेदार ठहराते हुए शाह ने हिंदुओं को आतंकी साबित करने के लिए फर्जी केस बनाने का भी आरोप लगाया। शाह ने कहा, 'हिंदू कभी भी आतंकी नहीं हो सकता।'
'तो गुलाम जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होता'
चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से नहीं देने को लेकर विपक्ष के हंगामे और बहिर्गमन के बीच अमित शाह ने गुलाम जम्मू-कश्मीर के लिए सीधे तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि नेहरू ने युद्धविराम नहीं किया होता और सेना को खुली छूट दी होती तो गुलाम जम्मू-कश्मीर भी भारत का हिस्सा होता।
'जब युद्ध शुरू ही नहीं हुआ तो...'
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गुलाम जम्मू-कश्मीर आपने दिया था, लेकिन इसे वापस लेने का काम भाजपा सरकार ही करेगी। गुलाम जम्मू-कश्मीर लिए बिना ऑपरेशन सिंदूर रोकने के विपक्षी दलों के आरोपों पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि जब युद्ध शुरू ही नहीं हुआ तो फिर युद्धविराम कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुरूप आत्मरक्षा के अधिकार के तहत शुरू किया गया, जिसका सभी 193 सदस्य देशों ने समर्थन किया।उन्होंने विस्तार से बताया कि यह ऑपरेशन अपने उद्देश्य में पूरी तरह से सफल रहा।
ऑपरेशन महादेव पर क्या बोले अमित शाह?
शाह ने पहलगाम हमले के आतंकियों के विरुद्ध आपरेशन का नाम महादेव रखने को लेकर आपत्ति जताने पर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण को भी आड़े हाथों लिया। चह्वाण ने आरोप लगाया था कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से आपरेशन का नाम महादेव रखा गया।
शाह ने कहा कि हर हर महादेव महाराज शिवाजी महाराज का युद्धघोष था। यही नहीं, सेना की विभिन्न टुकड़ियों के अलग-अलग युद्धघोष धार्मिक प्रतीकों से जुड़े हैं, जिन्हें भाजपा ने नहीं बनाया है।
अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर हर चीज को हिंदू-मुस्लिम के नजरिये से देखने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता सुरक्षा नहीं, बल्कि राजनीति है। इसी तुष्टीकरण की मानसिकता के कारण आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस ने एक तरफ पोटा को खत्म किया, तो दूसरी ओर हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ने के लिए झूठे केस बनाए। लेकिन इनमें से एक भी केस नहीं टिका।
अनुच्छेद-370 निरस्त करने के बाद भी आतंकवाद खत्म नहीं होने के विपक्षी सांसदों के आरोपों का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद की जड़ें इतनी गहरी डाली हैं कि समाप्ति में समय लगेगा। लेकिन आंकड़े गवाह हैं कि यह समाप्ति की कगार पर है और हम इसे पूरी तरह से खत्म करके रहेंगे।
इस सिलसिले में उन्होंने मोदी सरकार में आतंकी घटनाओं में आई कमी का ब्योरा भी दिया। उनके अनुसार कश्मीर से आतंकवाद का इकोसिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है और इसके कारण पिछले छह महीने में कश्मीर का एक भी स्थानीय युवा आतंकी संगठन में शामिल नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।