परिवार के साथ जयपुर पहुंचे जेडी वेंस, अंबर किले में हुआ भव्य स्वागत; कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस का लिया आनंद
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर हैं। जेडी वेंस के चार दिवसीय भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। बीते दिन जेडी वेंस ने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने से लेकर पीएम मोदी से मुलाकात। वहीं आज वो जयपुर की यात्रा पर हैं। कल यानी बुधवार को जेडी वेंस ताजमहल देखने जाएंगे जिसके साथ ही उनका दौरा समाप्त हो जाएगा।
जयपुर (राजस्थान), एएनआई। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। जेडी वेंस आज अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ जयपुर घूम रहे हैं। जेडी वेंस बीती रात रामबाग पैलेस में रुके थे। वहीं आज सुबह वो परिवार के साथ जयपुर के अंबर फोर्ट पहुंचे।
जयपुर के अंबर फोर्ट में जेडी वेंस के परिवार का भव्य स्वागत हुआ। राजस्थान के पारंपरिक डांस के साथ जेडी वेंस का वेलकम किया गया। जेडी वेंस के स्वागत में हाथियों को काफी खूबसूरती से सजाया गया था। अंबर किले में जेडी वेंस और उनके परिवार ने कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस का लुत्फ उठाया।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/vhE2iPh61Z
— ANI (@ANI) April 22, 2025
दिल्ली में की शॉपिंग
बीते दिन जेडी वेंस ने नई दिल्ली में स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री इम्पोरियम का दौरा किया था। इस दौरान शोरूम की जनरल मैनेजर मीना सोमानी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि वेंस परिवार को यह जगह काफी पसंद आई। उन्होंने पॉटरी समेत ढेर सारी चीजें खरीदीं।
अक्षरधाम मंदिर के दर्शन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके दोनों बेटों ने कुर्ता पजामा और बेटी ने अनारकली सूट पहना था। मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि वेंस परिवार 55 मिनट तक मंदिर में रुका था। उन्होंने मंदिर की सुंदरता और वास्तुकला की खूब सराहना की।
Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, visited Akshardham Temple.
(Source: Akshardham Temple) pic.twitter.com/eQrvqWpol5
— ANI (@ANI) April 21, 2025
पीएम मोदी से मुलाकात
सोमवार को जेडी वेंस का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया था। वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा गया। दौरे के पहले दिन ही जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जेडी वेंस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि इस मुलाकात से भारत-अमेरिका की दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत होगी।
PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/9U3UQcMPU1
— ANI (@ANI) April 21, 2025
ताज का करेंगे दीदार
बता दें कि बुधवार को जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ आगरा का दौरा करेंगे। इस दौरान वो दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का भी दीदार करेंगे। इसी के साथ उनका भारत दौरा समाप्त हो जाएगा। गुरुवार यानी 24 अप्रैल की सुबह 6:40 बजे जेडी वेंस अमेरिका का रुख करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।